Advertisement
Home/Aaj Ka Rashifal/Budh Pradosh Vrat 2025 Rashifal Effect: बुध प्रदोष व्रत पर इन राशियों को बरतनी होगी विशेष सावधानी

Budh Pradosh Vrat 2025 Rashifal Effect: बुध प्रदोष व्रत पर इन राशियों को बरतनी होगी विशेष सावधानी

17/12/2025
Budh Pradosh Vrat 2025 Rashifal Effect: बुध प्रदोष व्रत पर इन राशियों को बरतनी होगी विशेष सावधानी
Advertisement

Budh Pradosh Vrat 2025 Rashifal Effect: बुध प्रदोष व्रत 2025 ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बुधवार को पड़ने वाले इस व्रत में ग्रहों की स्थिति कुछ राशियों के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकती है. ऐसे में वाणी, धन, स्वास्थ्य और संबंधों में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.

Budh Pradosh Vrat 2025 Rashifal Effect: उदया तिथि और प्रदोष काल के अनुसार साल का अंतिम प्रदोष व्रत आज 17 दिसंबर 2025, बुधवार को रखा जा रहा है. प्रदोष काल में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से ग्रह दोष शांत होते हैं और जीवन में सुख, समृद्धि व सौभाग्य का योग बनता है. बुध प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित एक महत्वपूर्ण व्रत है, लेकिन ज्योतिषीय दृष्टि से यह दिन सभी राशियों के लिए समान नहीं होता. ज्योतिषाचार्य डॉ एन के बेरा बता रहे हैं कि बुधवार का संबंध बुध ग्रह से होता है, जो बुद्धि, वाणी, व्यापार और निर्णय क्षमता का कारक है. ऐसे में कुछ राशियों को इस दिन विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है.

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को इस दिन क्रोध और जल्दबाजी से बचना चाहिए. कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी में लिया गया कोई फैसला नुकसानदेह हो सकता है. वाणी पर संयम रखें, वरना विवाद की स्थिति बन सकती है. शिव पूजा के साथ हरे रंग का दान लाभकारी रहेगा.

कर्क राशि

कर्क राशि वालों को भावनात्मक रूप से संतुलन बनाए रखने की जरूरत है. पारिवारिक मामलों में गलतफहमी हो सकती है. किसी पर आंख मूंदकर भरोसा करना नुकसान दे सकता है. इस दिन धन से जुड़े फैसले टालना बेहतर रहेगा.

कन्या राशि

बुध आपकी राशि के स्वामी हैं, लेकिन प्रदोष व्रत पर ग्रहों की स्थिति मानसिक तनाव बढ़ा सकती है. काम का दबाव अधिक रहेगा और स्वास्थ्य को लेकर भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. दिनचर्या संतुलित रखें और शिवलिंग पर जल अर्पित करें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है. कार्यस्थल पर राजनीति या पीठ पीछे बातें परेशानी बढ़ा सकती हैं. निवेश से जुड़े मामलों में सोच-समझकर कदम उठाएं.

ये भी देखें: आज है साल का आखिरी प्रदोष व्रत, जानिए पूजा का शुभ समय

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए यह दिन खर्च बढ़ाने वाला हो सकता है. अनावश्यक खर्च से बचें और उधार देने से पहले सोचें. दांपत्य जीवन में भी संवाद की कमी से तनाव हो सकता है.

इन सभी राशियों के जातकों के लिए बुध प्रदोष व्रत पर भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करना लाभकारी रहेगा. “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें और जरूरतमंदों को दान दें. इससे नकारात्मक प्रभाव कम होंगे और मानसिक शांति प्राप्त होगी.

Shaurya Punj

लेखक के बारे में

Shaurya Punj

Contributor

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected] और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement