Advertisement
Home/Admissions/DIT यूनिवर्सिटी देहरादून का 9वां दीक्षांत समारोह रहा खास, 1257 स्टूडेंट्स हुए ग्रेजुएट

DIT यूनिवर्सिटी देहरादून का 9वां दीक्षांत समारोह रहा खास, 1257 स्टूडेंट्स हुए ग्रेजुएट

15/12/2025
DIT यूनिवर्सिटी देहरादून का 9वां दीक्षांत समारोह रहा खास, 1257 स्टूडेंट्स हुए ग्रेजुएट
Advertisement

DIT University Dehradun: डीआईटी यूनिवर्सिटी, देहरादून में हाल ही में 9वां दीक्षांत समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया. यह दिन छात्रों, उनके परिवारों और विश्वविद्यालय के लिए बेहद खास रहा. समारोह में उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

DIT University Dehradun 9th Convocation 2025: डीआईटी यूनिवर्सिटी, देहरादून के कैंपस में वह दिन खास रहा, जब छात्रों की मेहनत को मंच पर पहचान मिली. 9वां दीक्षांत समारोह पूरे सम्मान और उत्साह के साथ आयोजित किया गया. इस मौके पर उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. उनके साथ यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट अनुज अग्रवाल, प्रिंसिपल एडवाइजर एन रवि शंकर, वाइस चांसलर प्रो जी रघुरामा और प्रबंधन से जुड़े कई वरिष्ठ सदस्य भी समारोह का हिस्सा बने. हर तरफ खुशी, गर्व और उम्मीद का माहौल नजर आया.

DIT University Dehradun में 9वां दीक्षांत समारोह

दीक्षांत समारोह की शुरुआत पारंपरिक तरीके से हुई, जिसमें गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया. माननीय राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सिर्फ डिग्री लेने तक सीमित नहीं होनी चाहिए. उन्होंने छात्रों से लगातार सीखते रहने और खुद पर भरोसा रखने की अपील की. राज्यपाल ने यह भी कहा कि आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच ही छात्रों को असल जिंदगी की चुनौतियों से लड़ने की ताकत देती है.

यूनिवर्सिटी की उपलब्धियां

वाइस चांसलर प्रो जी रघुरामा ने अपने स्वागत भाषण में यूनिवर्सिटी की शैक्षणिक और अन्य उपलब्धियों पर विस्तार से बात की. उन्होंने शिक्षा, रिसर्च, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में छात्रों और फैकल्टी के शानदार प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि डीआईटी यूनिवर्सिटी लगातार छात्रों को बेहतर माहौल और आधुनिक सुविधाएं देने की दिशा में काम कर रही है. साथ ही उन्होंने स्नातक होने वाले छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

टॉपर्स को मिले पदक

DIT University के दीक्षांत समारोह के दौरान यूनिवर्सिटी के अलग-अलग कोर्स के एकेडमिक टॉपर्स को कुल 31 पदक देकर सम्मानित किया गया. यह पल छात्रों के लिए गर्व और खुशी से भरा रहा. इसके अलावा 1,257 छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट की डिग्रियां प्रदान की गईं. खास बात यह रही कि 25 छात्रों को पीएचडी की डिग्री भी दी गई. जब छात्रों ने मंच पर जाकर अपनी डिग्री ली, तो उनके चेहरे पर मेहनत की खुशी साफ नजर आ रही थी.

यह भी पढ़ें: पटना में करें BCA की पढ़ाई, देखें टॉप कॉलेज, फीस और प्लेसमेंट की पूरी डिटेल्स

संबंधित टॉपिक्स
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

Ravi Mallick

Contributor

स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement