DSSSB MTS Recruitment 2025: दिल्ली में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड यानी DSSSB ने मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS भर्ती 2025 के लिए (DSSSB MTS Recruitment) आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती के जरिए दिल्ली के अलग अलग सरकारी विभागों में खाली पड़े MTS पदों को भरा जाएगा. जो उम्मीदवार लंबे समय से दिल्ली में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह अच्छा मौका माना जा रहा है.
इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 15 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा. किसी भी तरह का ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.
DSSSB MTS Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर New Registration या DSSSB MTS Recruitment 2025 से जुड़ा लिंक खोजें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य जरूरी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा.
- अब लॉगिन करके DSSSB MTS ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खोलें.
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरें.
- अपनी फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें.
DSSSB MTS Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
DSSSB MTS Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता ज्यादा कठिन नहीं रखी गई है. उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. यही वजह है कि यह भर्ती 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकती है. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट भी दी जाएगी.
DSSSB MTS भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी मिलेगी. इस पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को 56000 रुपये से ज्यादा तक का मासिक वेतन मिल सकता है. इसके अलावा सरकारी नौकरी के साथ मिलने वाली दूसरी सुविधाएं जैसे भत्ते, छुट्टी और भविष्य की सुरक्षा भी शामिल होती है. यही वजह है कि MTS की नौकरी को काफी स्थिर और भरोसेमंद माना जाता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस में 92044 में से 9248 पद खाली, एक हजार से ज्यादा SI की जरूरत







