Advertisement
Home/पाकुड़/मनरेगा योजनाओं के निरीक्षण में बागवानी सखी सक्रियता पर जोर

मनरेगा योजनाओं के निरीक्षण में बागवानी सखी सक्रियता पर जोर

मनरेगा योजनाओं के निरीक्षण में बागवानी सखी सक्रियता पर जोर
Advertisement

बगशिशा पंचायत के मनरेगा की विभिन्न योजनाओं का बीडीओ टुडू दिलीप ने निरीक्षण किया। उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुकों के कार्य स्थल का जायजा लेकर एच टेका सुधारने, जलकुंड निर्माण और इंटरक्रॉपिंग कराने हेतु पंचायत रोजगार सेवक को निर्देश दिए। बागवानी सखी की सक्रियता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया ताकि योजना सफल हो सके। इसके बाद अबुआ आवास योजना के लाभुकों को आवास निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने सभी लाभुकों से योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही दीदी बाड़ी योजना के तहत लगाए गए साग-सब्जियों का नियमित उपयोग करने के लिए लाभुकों को प्रेरित किया गया। मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी और अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।

प्रतिनिधि, हिरणपुर. प्रखंड अंतर्गत बगशिशा पंचायत के बगशिशा गांव में संचालित मनरेगा की विभिन्न योजनाओं का बुधवार को बीडीओ टुडू दिलीप ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुक पुष्पा कुमारी, उर्मिला देवी, दुलाल ठाकुर, सुमित्रा देवी एवं मरांगमय किस्कु की योजनाओं का स्थल पर जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने संबंधित योजनाओं में एच टेका को दुरुस्त करने, जलकुंड निर्माण तथा इंटरक्रॉपिंग कार्य कराने का निर्देश पंचायत के रोजगार सेवक जोसेफ टुडू को दिया. साथ ही उन्होंने बागवानी सखी की सक्रियता बढ़ाने पर भी जोर दिया. बीडीओ ने कहा कि योजना को बागवानी सखी के साथ टैग किया जाए, ताकि बागवानी को सफल बनाया जा सके और योजना का उद्देश्य पूरा हो सके. इसके बाद बीडीओ ने बगशिशा गांव में अबुआ आवास योजना का भी निरीक्षण किया. उन्होंने लाभुक बाबूजी हेंब्रम, बाबूलाल मुर्मू, बाहमुनी टुडू, मंजू देवी एवं संजली किस्कु को आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि सभी लाभुकों को आवास योजना में प्रगति सुनिश्चित करनी होगी. इसके अलावा दीदी बाड़ी योजना के तहत फूल कुमारी देवी, प्रभा कुमारी, पदा देवी, तावीता हेंब्रम एवं सुनीता हांसदा की योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया. बीडीओ ने लाभुकों को लगाए गए साग-सब्जियों का नियमित उपयोग करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी सहित अन्य संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk

लेखक के बारे में

Prabhat Khabar News Desk

Contributor

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है। और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement