Advertisement
Home/Technology/Google ने पेश किया CC, AI एजेंट अब ईमेल और डेली टास्क संभालेगा

Google ने पेश किया CC, AI एजेंट अब ईमेल और डेली टास्क संभालेगा

17/12/2025
Google ने पेश किया CC, AI एजेंट अब ईमेल और डेली टास्क संभालेगा
Advertisement

Google CC AI: गूगल का नया CC एआई एजेंट Gmail, Calendar और Drive से जुड़कर डेली टास्क मैनेज करेगा. शुरुआती ऐक्सेस सिर्फ प्रीमियम यूजर्स को.

Google CC AI: गूगल ने एक नया एआई प्रोडक्टिविटी एजेंट CC पेश किया है, जो आपके ईमेल, कैलेंडर और डेली टास्क को मैनेज करने का स्मार्ट तरीका देगा. यह टूल फिलहाल अमेरिका और कनाडा के चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द ही अन्य सब्सक्राइबर्स के लिए वेटलिस्ट खोली जाएगी.

Your Day Ahead- सुबह की पर्सनल ब्रीफिंग

CC हर सुबह यूजर को एक कस्टमाइज्ड ईमेल भेजेगा, जिसमें दिनभर की मीटिंग्स, जरूरी काम और प्रायोरिटीअपडेट्स एक ही जगह मिलेंगे. इससे यूजर को अपनी शेड्यूलिंग और प्लानिंग में समय बचाने में मदद मिलेगी.

Gmail, Calendar और Drive से सीधा कनेक्शन

यह एजेंट सीधे Gmail, Google Calendar और Google Drive से जुड़कर काम करता है. यानी ईमेल ड्राफ्ट तैयार करना, कैलेंडर लिंक बनाना और जरूरी डॉक्यूमेंट्स तक पहुंच दिलाना अब और आसान होगा.

सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए शुरुआती ऐक्सेस

गूगल ने शुरुआत में इसे Google AI Ultra और पेड सब्सक्राइबर्स (18+) के लिए रोलआउट किया है. बाकी यूजर्सवेटलिस्ट में शामिल होकर जल्दी ऐक्सेस पा सकते हैं.

गूगल की एआई स्ट्रैटेजी का नया कदम

कंपनी का कहना है कि CC अभी एक्सपेरिमेंटल सर्विस है और यूजर फीडबैक के आधार पर इसके फीचर्स लगातार बदलते रहेंगे. यह गूगल की उस बड़ी रणनीति का हिस्सा है, जिसमें एआई को सिर्फ सर्च और चैट से आगे बढ़ाकर प्रोडक्टिविटी वर्कफ्लो में लाया जा रहा है.

Google CC AI Agent पर FAQs

Q1. गूगल CC एआई एजेंट क्या है?

गूगल CC एक नया एआई प्रोडक्टिविटी टूल है जो Gmail, Google Calendar और Google Drive से जुड़कर ईमेल, मीटिंग्स और डेली टास्क को मैनेज करता है.

Q2. YourDayAhead फीचर कैसे काम करता है?

यह फीचर हर सुबह यूजर को एक पर्सनलाइज्ड ईमेल भेजता है जिसमें दिनभर की मीटिंग्स, जरूरी काम और प्रायोरिटी अपडेट्स एक ही जगह मिलते हैं.

Q3. CC एआई एजेंट किन यूजर्स के लिए उपलब्ध है?

शुरुआती रोलआउट अमेरिका और कनाडा के Google AI Ultra और पेड सब्सक्राइबर्स (18+) के लिए है. बाकी यूजर्सवेटलिस्ट में शामिल होकर जल्दी ऐक्सेस पा सकते हैं.

Q4. CCएआई से यूजर को क्या फायदे मिलेंगे?

यह टूल ईमेल ड्राफ्ट तैयार करता है, कैलेंडर लिंक बनाता है और जरूरी डॉक्यूमेंट्स तक पहुंच आसान करता है. इससे समय बचता है और कामकाज ज्यादा संगठित होता है.

Q5. क्या CC एआई एजेंट भविष्य में और फीचर्स देगा?

हां, गूगल ने साफ किया है कि CC अभी एक्सपेरिमेंटल सर्विस है और यूजर फीडबैक के आधार पर इसके फीचर्स लगातार अपडेट होते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: Google का बड़ा अपडेट: हर हेडफोन बनेगा लाइव ट्रांसलेटर, 70 भाषाओं का सपोर्ट

यह भी पढ़ें: Gemini AI से पाएं ‘धुरंधर’ के रहमान डकैत जैसा लुक, मिल जाएगी सेल्फी भी, बस कॉपी-पेस्ट करें ये 3 प्रॉम्प्ट

संबंधित टॉपिक्स
Rajeev Kumar

लेखक के बारे में

Rajeev Kumar

Contributor

राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement