Advertisement
Home/पूर्वी सिंहभूम/झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने

झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने

झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
Advertisement

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र की दलदली पंचायत के गोविंदपुर गांव में बड़ा हादसा हो गया. नहर में नहाने के दौरान डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत हो गयी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. गोताखोरों की मदद से इनका शव बाहर निकाला गया.

गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम), परवेज: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहनेवाले दो युवकों की मौत झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले की नहर के गहरे पानी में डूबने से हो गयी. वे दोस्तों साथ नहर में नहाए आए थे. इसी दौरान डूब गए. गोताखोरों की मदद से उनका शव नहर से निकाला गया. हादसे के बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गयी. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.

गहरे पानी से डूबने से मौत


एमजीएम थाना क्षेत्र की दलदली पंचायत के गोविंदपुर गांव में रविवार दोपहर नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के रायबरेली जिले के कासगंज मोहल्ला निवासी गौरव सिंह (21 वर्ष) और अभिषेक कुमार (19 वर्ष) रविवार की दोपहर अपने अन्य दो साथियों के साथ नहर में नहाने गए थे. नहर में सिर्फ दो ही युवक नहाने के लिए उतरे थे. इस दौरान गौरव सिंह अचानक नहाने के दौरान डूबने लगा. अभिषेक ने उसे बचाने की कोशिश की और कुछ देर बाद वह भी पानी में डूब गया.

ये भी पढ़ें: झारखंड में नाबालिग से हैवानियत, दरिंदों ने शादी समारोह से अगवा कर किया सामूहिक दुष्कर्म, सभी 6 अरेस्ट

गोताखोरों की मदद से नहर से बाहर निकाला गया शव


हादसे में मौत की सूचना पुलिस को दी गयी. रात होने के कारण पुलिस शव को नहीं खोज पायी है. सोमवार सुबह शव अपने आप नहर में तैरता दिखा. इसके बाद एमजीएम पुलिस ने युवकों का शव गोताखोरों की मदद से नहर से निकाला. फिर पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया गया. दोनों युवक एमजीएम थाना क्षेत्र के माचाबेड़ा में बांस का घर बनाने का काम करते थे. कुछ दिनों से माचाडीह गांव में रह रहे थे. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: झारखंड में भी है ‘रावण की नगरी’, रामायण काल से अलग कलाकारों का है गांव, इनका झूमर देखने उमड़ती है भीड़

Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

Guru Swarup Mishra

Contributor

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement