जामताड़ा. भारतीय जनता पार्टी जामताड़ा जिला में संगठन पर्व के तहत गुरुवार को पार्टी कार्यालय, बुधुडीह में जिलाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी की प्रक्रिया संपन्न हुई. यह कार्यक्रम भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त जिला चुनाव अधिकारी बबन गुप्ता की उपस्थिति में आयोजित किया गया. पर्यवेक्षक के रूप में भाजपा नेत्री पूनम प्रकाश व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही थे. इस दौरान प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों, जिला पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं पूर्व मंडल अध्यक्षों से व्यक्तिगत रूप से नामों की सूची ली गयी. पर्यवेक्षकों ने सभी से अलग-अलग बातचीत कर राय ली और प्राप्त नामों को संकलित किया. इसके बाद सभी नामों को विधिवत सीलबंद लिफाफे में बंद कर आगे की प्रक्रिया के लिए प्रदेश संगठन को भेज दिया गया. बता दें कि इस दौरान सुमित शरण, वीरेंद्र मंडल, माधव चंद्र महतो, अभय सिंह, सत्यानंद झा बाटुल, निपेन सिंह, सुकुमुनी हेंब्रम, मितेश साह, मोहन शर्मा, दिलीप हेंब्रम, सुजाता भैया समेत 15 लोगों ने जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की चर्चा है. इससे पूर्व पहले दिन बुधवार को 34 और दूसरे दिन गुरुवार को 26 लोगों से जिलाध्यक्ष के लिए रायशुमारी ली गयी. पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी वातावरण में संपन्न हुई. रायशुमारी में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, मंडल स्तर के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी पदाधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से राय लेकर उसे संकलित किया गया है, जिसे आगे की प्रक्रिया के लिए प्रदेश संगठन को भेजा गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी की यह प्रक्रिया आंतरिक लोकतंत्र को मजबूत करती है. सभी स्तर के पदाधिकारियों से राय लेकर संगठनात्मक निर्णय लिए जा रहे हैं, जो आने वाले समय में संगठन को मजबूती प्रदान करेगा. सभी कार्यकर्ताओं ने जिम्मेदारी के साथ अपनी राय दी है. बंद लिफाफा चुनाव पदाधिकारी व पर्यवेक्षक लेकर रांची निकल गए हैं. यहां के लोगों की राय का बंद लिफाफा प्रदेश चुनाव अधिकारी के पास खोला जाएगा. सूत्राें के अनुसार जल्द ही रांची में प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. इसमें जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

