जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक यूनिट से देर रात बरारी थाना पुलिस ने तीन दलालों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपित खंजरपुर, बरारी और मायागंज मोहल्ले के रहने वाले हैं. तीनों से पुलिस देर रात पूछताछ कर रही थी. बरारी थाना पुलिस देर रात आरोपितों से पूछताछ कर रही थी. जानकारी मिली है कि एक मरीज को प्रत्येक 15 दिन में ही रक्त की जरूरत होती है, उसी मरीज से रक्त के एवज में पैसे की मांग की जा रही थी. ब्लड बैंक के कर्मियों को दलाल होने की भनक लगते ही मामले की सूचना बरारी थाना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची बरारी थाना पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है



