Advertisement
Home/success-story/Poorva Agarwal UPSC: झारखंड में IAS बनीं छत्तीसगढ़ की बेटी, IPS ट्रेनिंग के साथ क्रैक किया यूपीएससी

Poorva Agarwal UPSC: झारखंड में IAS बनीं छत्तीसगढ़ की बेटी, IPS ट्रेनिंग के साथ क्रैक किया यूपीएससी

Poorva Agarwal UPSC: झारखंड में IAS बनीं छत्तीसगढ़ की बेटी, IPS ट्रेनिंग के साथ क्रैक किया यूपीएससी
Advertisement

Poorva Agarwal UPSC Success Story: UPSC ने हाल ही में CSE 2024 के लिए कैडर लिस्ट जारी की है. यूपीएससी सीएसई 2024 में 65वीं रैंक हासिल करने वाली पूर्वा अग्रवाल (Poorva Agarwal) को झारखंड कैडर (UPSC Jharkhand Cadre) मिला है. आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी.

Poorva Agarwal UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए कैडर लिस्ट जारी की है. यूपीएससी सीएसई 2024 में 65वीं रैंक हासिल करने वाली पूर्वा अग्रवाल (Poorva Agarwal) को झारखंड कैडर (UPSC Jharkhand Cadre) मिला है. यूपीएससी की परीक्षा इनती कठिन होती है कि कई साल की कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद भी सफलता नहीं मिलती है. लेकिन पूर्वा अग्रवाल ने दो-दो बार इस परीक्षा में सफलता हासिल करके इतिहास रच दिया. उन्होंने प्रण लिया था कि आईएएस बनकर ही मानेंगी. यही कारण है कि IPS सेवा मिलने के बाद भी उन्होंने फिर से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और IAS का पद हासिल किया. आइए, जानते हैं पूर्वा अग्रवाल की सक्सेस स्टोरी (Success Story)

कॉलेज के दिनों से ही सोच लिया था कि IAS बनना है

पूर्वा अग्रवाल छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कॉलेज के दौरान ही उन्होंने फैसला कर लिया था कि वे सिविल सेवा में जाएंगी. वर्ष 2021 में उन्होंने यूपीएससी सीएसई की तैयारी की. वो मानती हैं परिवार और दोस्तों के बिना ये सफर मुमकिन नहीं था. 

IAS बनने के लिए सब त्यागना पड़ा

पूर्वा अग्रवाल ने कहा कि यूपीएससी सीएसई परीक्षा पास करना ही अपने आप में एक स्ट्रगल है. खासकर जब आपका गोल आईएएस का हो. मैं पढ़ाई और पर्सनल एक्टिविटी में बहुत बैलेंस बनाकर रखती थी. परीक्षा के समय तो सब छोड़ना पड़ता है. एग्जाम हो जाने के बाद फिल्म देखना, खाना-पीना और दोस्तों के साथ घूमना ये सब करती थी. 

Poorva Agarwal UPSC: बचपन से ही पढ़ने में अच्छी थीं पूर्वा

पूर्वा के पिता एमएल अग्रवाल छत्तीसगढ़ टेक्निकल एजुकेशन में एडिश्नल डायरेक्टर हैं. वहीं उनकी मां डॉ अनिता अग्रवाल इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई रायपुर के डीएवी स्कूल से हुई. पूर्वा ने 10वीं में 10 CGPA अंक हासिल किया था. इसके बाद उन्होंने 12वीं में 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुई थीं. उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए वे दिल्ली आ गईं. उन्होंने डीयू के श्री राम कॉलेज से पढ़ाई की. फिर एमए की डिग्री JNU से हासिल किया.

दूसरे प्रयास में IPS का पद

पूर्वा ने अपने पहले प्रयास में ही प्रीलिम्स परीक्षा क्लियर कर लिया था. लेकिन मेन्स क्लियर नहीं कर पाईं. दूसरे अटेंप्ट में ही उन्होंने 189वीं रैंक के साथ UPSC CSE परीक्षा पास कर ली. लेकिन पूर्वा को IAS का पद चाहिए था. ऐसे में उन्होंने एक बार और मेहनत की और इस बार 65वीं रैंक के साथ सफलता पाई.

यह भी पढ़ें- UP New IAS List: यूपी को मिले टोटल 20 IAS, 6वीं रैंक लाने वाली कोमल पूनिया भी लिस्ट में शामिल 

Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

Shambhavi Shivani

Contributor

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement