Advertisement
Home/पटना/9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को कौशल विकास की मिलेगी खास ट्रेनिंग

9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को कौशल विकास की मिलेगी खास ट्रेनिंग

17/12/2025
9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को कौशल विकास की मिलेगी खास ट्रेनिंग
Advertisement

सरकारी स्कूलों के कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों को नयी शिक्षा नीति के तहत रोजगारोन्मुखी पढ़ाई की खास ट्रेनिंग दी जायेगी. पायलट प्रोजेक्ट के तहत पांच जिलों में इसकी शुरुआत होगी.

संवाददाता, पटना :

जिले के सरकारी स्कूलों के कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों को नयी शिक्षा नीति के तहत रोजगारोन्मुखी पढ़ाई की खास ट्रेनिंग दी जायेगी. विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही कौशल विकास में दक्ष बनाया जायेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से स्कूल स्तर पर इस योजना की शुरुआत की जायेगी. पायलट प्रोजेक्ट के तहत सर्वप्रथम इस योजना की शुरुआत राज्य के पांच जिलों में शुरू की जायेगी. इसमें पटना, भागलपुर, नवादा, रोहतास और मुजफ्फरपुर जिले को शामिल किया गया है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत योजना सफल होने पर इसे राज्य के सभी जिलों में लागू किया जायेगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार एवं जीवन कौशल विकास योजना में नौवीं से से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को जोड़ा जायेगा. इस योजना के तहत विद्यार्थी 12वीं के बाद उद्यमिता, करियर मार्गदर्शन और भविष्य में स्वरोजगार की क्षमता विकसित कर सकते हैं. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद इसको जमीन पर उतारने के लिए पिरामल फाउंडेशन का सहयोग लेगा. इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए फाउंडेशन के अधिकारी लगातार जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना से संपर्क बनाये हुए हैं. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार इस योजना को पटना के स्कूलों में इसकी शुरुआत की जा रही है.

संकुल स्तर पर शिक्षकों को मिलेगा प्रशिक्षण

बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देश पर चयनित जिलों में शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए उन्हें चिह्नित किया जा रहा है. सभी चयनित शिक्षकों को संकुल स्तर पर प्रशिक्षित किया जायेगा. जिला स्तर पर 200 शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके बाद यह शिक्षक स्कूलों के अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे. शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद विद्यार्थियों को कैरियर परामर्श और रुचि आधारित क्षेत्र चयन में सहायता करेंगे. इसमें जिले में पीएमश्री दर्जा प्राप्त उच्च माध्यमिक स्कूलों को शामिल किया जायेगा. इस परियोजना में विद्यार्थियों को समुदाय आधारित प्रोजेक्ट तैयार करने का अवसर दिया जायेगा.

इन कौशल माड्यूल के तहत दी जायेगी ट्रेनिंग

प्लंबिंग: पानी की पाइप फिटिंग और साधारण मरम्मत

सिलाई मशीन प्रशिक्षण: कपड़ा सिलने व बुटिक कार्य

कारपेंट्री: लकड़ी की कटाई, फिनिशिंग और बेसिक निर्माण कार्य

राजमिस्त्री: ईंट लगाने, माप लेने और समतल बनाने का प्रशिक्षण

बिजली: वायरिंग, स्विच बोर्ड, सुरक्षा उपाय और घरेलू उपकरण

इलेक्ट्राॅनिक: मोबाइल व एलइडी स्मार्ट टीवी मरम्मत आदि

वाहन मरम्मतः मोटरसाइकिल और कार की मरम्मत

खिलौना: लकड़ी या अन्य सामग्री से खिलौना निर्माण

जूती क्लस्टर: कारीगरों की पारंपरिक कला और उत्पादन प्रक्रिया की समझ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

AMBER MD

लेखक के बारे में

AMBER MD

Contributor

AMBER MD is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement