UPCA Will Refund Ticket Money: लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला फैंस के लिए बड़ी निराशा लेकर आया. मंगलवार रात घने कोहरे के कारण मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और आखिरकार मुकाबला रद घोषित कर दिया गया. दूर दराज से आए हजारों दर्शक महंगे टिकट लेकर स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बिना मैच देखे लौटना पड़ा. इस फैसले के बाद दर्शकों में नाराजगी साफ दिखी. हालात को देखते हुए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) ने ऑफलाइन टिकट खरीदने वाले फैंस के लिए रिफंड को लेकर आधिकारिक सूचना जारी की है.
कोहरे ने बिगाड़ा पूरा खेल
शाम होते ही इकाना स्टेडियम में धुंध बढ़ने लगी. जैसे-जैसे रात आगे बढ़ी, विजिबिलिटी और खराब होती चली गई. अंपायर रोहन पंडित और अनंत पद्भनाभन ने करीब तीन घंटे तक इंतजार किया और 6 बार मैदान का निरीक्षण किया. हालात में सुधार नहीं होने पर मैच न कराने का फैसला लिया गया. इस दौरान खिलाड़ी साढ़े सात बजे तक वार्मअप के बाद ड्रेसिंग रूम लौट गए. धीरे धीरे दर्शक भी स्टेडियम खाली करने लगे. कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा भी बार बार हो रहे निरीक्षण से नाराज दिखे.
UPCA ने घोषित किया टिकट रिफंड
मैच रद होने के बाद फैंस के गुस्से को देखते हुए UPCA ने ऑफलाइन टिकट धारकों को राहत दी. एसोसिएशन ने साफ किया कि जिन्होंने स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस या अन्य ऑफलाइन माध्यम से टिकट खरीदे हैं, उन्हें पूरा पैसा वापस मिलेगा. इसके लिए तीन दिन का समय तय किया गया है. रिफंड की प्रक्रिया 20, 21 और 22 दिसंबर 2025 को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.
रिफंड के लिए कहां और कैसे जाएं
ऑफलाइन टिकट धारकों को लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के गेट नंबर 2 स्थित बॉक्स ऑफिस पर जाना होगा. स्टेडियम में खास रिफंड काउंटर लगाए जाएंगे. रिफंड लेने के लिए दर्शकों की खुद मौजूदगी जरूरी होगी. उन्हें अपने साथ मूल फिजिकल टिकट, सरकारी पहचान पत्र की एक प्रति और बैंक से जुड़ी जानकारी लानी होगी. काउंटर पर दिए गए रिफंड फॉर्म को सही जानकारी के साथ भरना अनिवार्य है. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की प्रक्रिया होगी.
खाते में ऐसे आएगा पैसा
UPCA ने साफ किया है कि रिफंड की राशि नकद नहीं दी जाएगी. सभी दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के बाद पैसा सीधे फैंस के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएगा. एसोसिएशन ने इस पूरी प्रक्रिया में सहयोग और धैर्य रखने के लिए फैंस का आभार भी जताया है.
BCCI की योजना पर उठे सवाल
इस मैच के रद होने के बाद BCCI की योजना और स्टेडियम चयन नीति पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. उत्तर भारत में सर्दियों के मौसम में घना कोहरा आम बात है. इसके बावजूद लखनऊ जैसे शहर में रात का मुकाबला तय किया गया. इससे पहले धर्मशाला में भी ठंड और खराब मौसम में मैच खेला गया था. भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी माना था कि इतनी ठंड में खेलना आसान नहीं होता.
ये भी पढ़ें-
IND vs SA: फैंस के लिए खुशखबरी! लखनऊ में रद्द हुए मैच का पैसा होगा वापस, देखें Viral Video
बिना एक गेंद फेंके लखनऊ के एकाना में बना इतिहास, धुंध की वजह से इंडिया-साउथ अफ्रीका चौथा T20I रद्द
उनका एक्शन अलग है… रोबिन उथप्पा ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान







