Advertisement
Home/Prabhat Khabar Special/Miguel Uribe Shot: चुनाव प्रचार में नेता बन रहे आसान निशाना, मिगुएल उरीबे से पहले कई पर हो चुका है हमला

Miguel Uribe Shot: चुनाव प्रचार में नेता बन रहे आसान निशाना, मिगुएल उरीबे से पहले कई पर हो चुका है हमला

08/06/2025
Miguel Uribe Shot: चुनाव प्रचार में नेता बन रहे आसान निशाना, मिगुएल उरीबे से पहले कई पर हो चुका है हमला
Advertisement

Miguel Uribe Shot: साउथ अमेरिका के कोलंबिया में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिगुएल उरीबे को चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार दी गई. वह राजधानी बोगोटा में लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी हमलावर ने उन पर नजदीक से गोलियां चला दीं. इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप और जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर भी हो चुका है हमला.

Miguel Uribe Shot: कोलंबिया में 2026 में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं. मिगुएल उरीबे विपक्षी सेंट्रो डेमोक्रेटिको कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्य हैं. इस चुनाव में वह राष्ट्रपति पद के प्रबल दावेदारों में से एक माने जा रहे थे. इसी चुनाव के सिलसिले में बोगोटो में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. तभी उन पर पीछे से गोलियां चला दी गई. स्थानीय मीडिया के अनुसार मिगुएल को तीन गोलियां लगी हैं. एक गोली उनके सिर में भी लगी बतायी जा रही है. उनकी हालत नाजुक बनी हुई.

मां की भी 34 साल पहले हुई थी हत्या

मिगुएल उरीबे के राजनीतिक जीवन की शुरुआत बोगोटा काउंसिल के सदस्य के रूप में हुई थी. वह मात्र 39 वर्ष के हैं. कोलंबिया के पूर्व राष्ट्रपति जूलियो सीजर टर्बे के पोते हैं. जो कि 1978 से 1982 तक कोलंबिया के 25वें राष्ट्रपति थे. उनकी मां डायना टर्बे एक पत्रकार थीं. उनकी हत्या भी 34 साल पहले बोगोटो शहर में हुई थी. 1991 में ड्रग माफिया ने उन्हें बोगोटा से अपहरण कर लिया था. वो लगातार ड्रग तस्करी और संगठित अपराध को खिलाफ लिख रही थीं.

इन नेताओं पर भी हो चुका है हमला

  • 13 जुलाई 2024 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर भी पेंसिलवेनिया के बटलर शहर में हमला हुआ था. वह भी एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. तभी उन पर गोली चलायी गई थी. जो कि उनके कान को रगड़ते हुए निकली थी. इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बचे थे. उन पर हमले के आरोपी को सुरक्षा कर्मियों ने घटनास्थल पर ही मार गिराया था.
  • जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी जुलाई 2022 में नारा शहर में चुनावी सभा में गोली मार दी गई थी. उन पर भी पीछे से फायरिंग की गई थी. हत्यारे ने उन पर दो गोलिया चलायी थीं. एक गोली उनकी गर्दन और दूसरी सीने से पार हो गई थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
  • 1991 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी चुनाव प्रचार के लिए तमिलनाडु गए थे. 21 मई को श्रीपेरंबदूर में फूल माला देने के बहाने धनु नाम की महिला उनके पास पहुंची थी और पैर छूने के बहाने बटन दबाकर स्वयं को विस्फोट से उड़ा लिया था. इस विस्फोट में राजीव गांधी सहित 16 लोगों की मौत हो गयी थी.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:राम दरबार की मूर्तियों को किसने किया जीवंत, जानें मूर्तिकार की कहानी

क्यों खास है राम दरबार, राम-सीता के साथ कौन-कौन है विराजमान, जानें सब कुछ

200 मस्जिद नहीं, स्कूल और अस्पताल बनाएं, जानें किसने ठुकराया सऊदी अरब का ऑफर

‘लोलिता एक्सप्रेस’ का क्या है सच, मस्क और ट्रंप की लड़ाई में क्यों सामने आया ये नाम

कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट से बढ़ा साइलेंट हार्ट अटैक, आईआईटी इंदौर ने किया खुलासा

संबंधित टॉपिक्स
Amit Yadav

लेखक के बारे में

Amit Yadav

Contributor

UP Head (Asst. Editor) और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement