Advertisement
Home/Religion/Akshaye Khanna Numerology: इस लकी नंबर ने बदली धुरंधर एक्टर अक्षय खन्ना की किस्मत

Akshaye Khanna Numerology: इस लकी नंबर ने बदली धुरंधर एक्टर अक्षय खन्ना की किस्मत

16/12/2025
Akshaye Khanna Numerology: इस लकी नंबर ने बदली धुरंधर एक्टर अक्षय खन्ना की किस्मत
Advertisement

Akshaye Khanna Numerology: साल 2025 में अक्षय खन्ना की किस्मत ने अचानक करवट ली है. धुरंधर जैसी फिल्मों में दमदार निगेटिव रोल से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता. न्यूमेरोलॉजी के अनुसार एक खास लकी नंबर ने उनकी किस्मत का ताला खोल दिया है.

Akshaye Khanna Numerology: इन दिनों सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना ट्रेंड कर रहे हैं. हालिया रिलीज फिल्म धुरंधर में रहमान डकैत के निगेटिव किरदार में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म के लीड एक्टर रणवीर सिंह को भी अक्षय ने ओवरशैडो कर दिया है. आपको बता दें पहले भी अक्षय हंगामा, हलचल जैसी कॉमेडी मूवी, हमराज, रेस जैसी फिल्मों में निगेटिव किरदार, और दिल चाहता है एवं ताल जैसी फिल्मों में अपनी संजीदा एक्टिंग से लोगों को लुभाया है, पर इन दिनों अभिनेता अक्षय खन्ना अपनी दमदार एक्टिंग के कारण जबरदस्त चर्चा में हैं.

साल 2025 अक्षय खन्ना के लिए बेस्ट

साल 2025 में रिलीज हुई छावा और धुरंधर जैसी फिल्मों में उनके निगेटिव किरदारों को दर्शकों और समीक्षकों दोनों से खूब सराहना मिली. दिलचस्प बात यह है कि अक्षय की अभिनय क्षमता कभी सवालों के घेरे में नहीं रही, फिर भी 2025 में अचानक उन्हें जिस तरह की लोकप्रियता और पहचान मिली, उसने सभी को चौंका दिया. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस साल ही उनकी किस्मत क्यों चमकी? न्योमेरोलॉजिस्ट और वास्तु कोच अरविंद सूद कहते हैं कि इसका जवाब ज्योतिष और अंकशास्त्र में छिपा है.

जन्मतिथि और 2025 ने बनाया खास संयोग

अक्षय खन्ना का जन्म 28 मार्च 1975 को हुआ है. न्यूमेरोलॉजी के अनुसार उनकी जन्मतिथि से उनका ड्राइवर नंबर 1 (सूर्य) बनता है, जबकि पूरे जन्म वर्ष का योग कंडक्टर नंबर 8 (शनि) देता है. अंकशास्त्र में ड्राइवर 1 और कंडक्टर 8 का संयोजन सबसे चुनौतीपूर्ण माना जाता है. सूर्य और शनि का स्वभाव विपरीत होता है, इसलिए ऐसे जातकों को जीवन में अक्सर संघर्ष करना पड़ता है. कई बार प्रतिभा और मेहनत के बावजूद उन्हें समय पर पहचान नहीं मिल पाती.

ये भी पढ़ें: अक्षय खन्ना के साथ पहला सीन शूट करने के अनुभव पर विलेन ‘डोंगा’ ने तोड़ी चुप्पी

2025 में कैसे खुला किस्मत का ताला?

न्यूमेरोलॉजी के अनुसार अक्षय खन्ना का पर्सनल ईयर नंबर 4 साल 2025 में सक्रिय हुआ है. जब किसी व्यक्ति का ड्राइवर नंबर 1 हो और पर्सनल ईयर 4 चल रहा हो, तो यह समय विशेष रूप से लेट ब्लूमिंग सक्सेस देता है. खासकर साल के आखिरी क्वार्टर में ऐसे लोगों को पुरानी मेहनत का बड़ा फल मिलता है. यही वजह है कि अक्षय खन्ना को 2025 में न सिर्फ सराहना मिली, बल्कि उनकी एक्टिंग को एक नया मुकाम भी हासिल हुआ.

Shaurya Punj

लेखक के बारे में

Shaurya Punj

Contributor

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected] और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement