अपने पसंदीदा शहर चुनें

Paush Putrada Ekadashi 2025: साल की आखिरी एकादशी पर शुक्र का विशेष संयोग, इन राशियों को मिलेगा धन-सफलता का वरदान

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
Paush Putrada Ekadashi 2025: साल की आखिरी एकादशी पर शुक्र का विशेष संयोग, इन राशियों को मिलेगा धन-सफलता का वरदान

Paush Putrada Ekadashi 2025 Rashifal Effect: आने वाले 30 दिसंबर 2025 को पड़ रही पौष पुत्रदा एकादशी इस साल की अंतिम एकादशी है. इस दिन शुक्र ग्रह का पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर विशेष फलदायी माना जा रहा है. ज्योतिष के अनुसार यह संयोग कई राशियों को धन लाभ, करियर में उन्नति और सुख-समृद्धि दिला सकता है.

Paush Putrada Ekadashi 2025: पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहा जाता है और इसका धार्मिक व ज्योतिषीय महत्व बेहद खास माना जाता है. इस वर्ष यह एकादशी 30 दिसंबर 2025 को पड़ रही है, जो कि साल की अंतिम एकादशी भी है. ज्योतिष के अनुसार इस दिन बन रहे ग्रहों के संयोग इसे और अधिक फलदायी बना रहे हैं.

शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन क्यों है खास

30 दिसंबर की रात 10:05 बजे शुक्र ग्रह पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. शुक्र को ज्योतिष में धन, वैभव, सुख-सुविधा, प्रेम और ऐश्वर्य का कारक ग्रह माना गया है. एकादशी जैसे पुण्य पर्व पर शुक्र का यह गोचर कई राशियों के लिए धन लाभ, करियर ग्रोथ और सकारात्मक ऊर्जा लेकर आ सकता है.

मेष राशि: आय बढ़ेगी, सुख-सुविधाओं में इजाफा

मेष राशि वालों के लिए पुत्रदा एकादशी शुभ संकेत लेकर आ रही है. आमदनी के नए स्रोत बन सकते हैं और भौतिक सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. परिवार के साथ खुशी के पल बिताने का अवसर मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति या वेतन वृद्धि की संभावना है, वहीं व्यापारियों को लाभदायक सौदे मिल सकते हैं.
एकादशी उपाय: भगवान विष्णु को चने की दाल अर्पित करें. इससे करियर और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.

धनु राशि: भाग्य देगा साथ, बढ़ेगा मान-सम्मान

धनु राशि के जातकों के लिए यह एकादशी भाग्यवर्धक सिद्ध हो सकती है. समाज में आपकी छवि मजबूत होगी और मान-सम्मान बढ़ेगा. करियर के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा के योग बन सकते हैं. व्यापार में लिए गए फैसले सराहे जाएंगे और आपकी अलग पहचान बनेगी.
एकादशी उपाय: पीली वस्तुओं का दान करें. इससे सौभाग्य और सकारात्मकता में वृद्धि होगी.

ये भी देखें: साल की आखिरी एकादशी के दिन करें ये उपाय, भगवान नारायण की बरसेगी कृपा

मीन राशि: आत्मविश्वास बढ़ेगा, निवेश होगा लाभकारी

मीन राशि वालों के लिए पुत्रदा एकादशी प्रगति और आत्मबल का संदेश लेकर आई है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और लंबे समय से रुकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. निवेश से जुड़े फैसले लाभ देंगे और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.
एकादशी उपाय: विष्णु जी को केसर की खीर अर्पित करें और तुलसी के पत्ते अवश्य रखें. इससे भाग्य और समृद्धि बढ़ेगी.

30 दिसंबर 2025 की पुत्रदा एकादशी केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि ज्योतिषीय रूप से भी अत्यंत शुभ है. शुक्र ग्रह का नक्षत्र गोचर इस दिन को और अधिक लाभकारी बना रहा है. जो जातक श्रद्धा से पूजा, व्रत और दान करेंगे, उन्हें धन, करियर सफलता और जीवन में खुशहाली के शुभ अवसर प्राप्त हो सकते हैं.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store