Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार को सबसे महत्वपूर्ण स्थान माना गया है. यहीं से घर में सकारात्मक व नकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जा प्रवेश करती है. मुख्य दरवाजे के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती और घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, जिससे घर-परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है. लेकिन अनजाने में हम मुख्य द्वार पर ऐसी चीज़ें रख देते हैं, जिससे नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होने लगती है जिससे मां लक्ष्मी के प्रवेश में भी बाधा उत्पन्न होती है.
ये चीजें मुख्य द्वार पर बिल्कुल न रखें
बिखरे हुए जूते-चप्पल
प्रवेश द्वार को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. मुख्य द्वार पर बिखरे हुए या टूटे जूते-चप्पल रखना अशुभ माना जाता है, इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. इससे घर में तनाव और कलह की स्थिति बन सकती है और साथ ही आर्थिक रूप से भी दिक्कतें आ सकती हैं.
कूड़ेदान या गंदगी
मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास कूड़ा रखने से वास्तु दोष होता है. इससे घर में अशांति और गरीबी आती है. इसीलिए दरवाज़ा को हमेशा साफ-सुथरा रखें.
टूटी हुई चीजें
टूटे बर्तन, फर्नीचर या मूर्तियां घर में दरिद्रता बढ़ाती हैं. इन्हें मुख्य द्वार के पास बिल्कुल न रखें.
सूखे या मुरझाए पौधे
मुरझाए हुए पौधों से उदासी और नकारात्मक भावनाओं का संचार होता है. इससे मानसिक रूप से बुरा असर होता है, इसीलिए मुख्य द्वार पर ऐसे पौधे नहीं रखने चाहिए.
अनावश्यक चीजें तथा भारी फर्नीचर
मुख्य द्वार के पास भारी चीजें रखने से ऊर्जा का प्रवाह रुक जाता है, इस वजह से आर्थिक तरक्की रुक जाती है.
मुख्य द्वार पर अंधेरा
मुख्य द्वार पर अंधेरा नहीं रखना चाहिए क्यों कि माना जाता है कि अंधेरा से मां लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती हैं और लौट जाती हैं.
मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए दरवाजे पर ये चीजें लगाएं
धार्मिक मान्यताएं हैं कि दरवाजे पर स्वास्तिक या शुभ-लाभ जैसे चिन्ह अंकित करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. वैज्ञानिक दृष्टि से भी माना जाता है कि इससे वातावरण पॉजिटिव रहता है.
दरवाजे पर तोरण लगाएं
देश में मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों या अशोक के पत्तों का तोरण लगाने की परंपरा बहुत समय से चली आ रही है. फूलों की माला लगाना शुभ माना जाता है, इससे घर सुन्दर तो लगता ही है साथ ही इससे आसपास का वातावरण भी शुद्ध रहता है.







