Advertisement
Home/Cricket/Ashes 2025: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को झटका, नहीं खेल रहे स्टीव स्मिथ, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!

Ashes 2025: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को झटका, नहीं खेल रहे स्टीव स्मिथ, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!

Ashes 2025: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को झटका, नहीं खेल रहे स्टीव स्मिथ, वजह जान हैरान रह जाएंगे आप!
Advertisement

Ashes 2025: एडिलेड में खेले जा रहे एशेज के तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम मुश्किल में नजर आई जब स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बीमारी के कारण बाहर हो गए. कप्तान पैट कमिंस ने टॉस के समय इसकी पुष्टि की. उनकी जगह उस्मान ख्वाजा को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार स्मिथ बॉक्सिंग डे टेस्ट तक फिट हो सकते हैं.

Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज (Ashes Series) का तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने से ठीक पहले कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बीमारी के कारण एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं. स्मिथ पिछले कुछ दिनों से असहज महसूस कर रहे थे और मैच की सुबह उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया. उनकी जगह अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) को टीम में शामिल किया गया है. कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और साथ ही स्मिथ के बाहर होने की पुष्टि की. इस खबर ने मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हलचल बढ़ा दी है.

स्टीव स्मिथ के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को झटका

एडिलेड टेस्ट से पहले स्टीव स्मिथ की तबीयत लगातार खराब चल रही थी. उन्हें मतली और चक्कर आने की शिकायत थी. टीम प्रबंधन ने उनकी स्थिति पर करीबी नजर रखी लेकिन लक्षण बने रहने के कारण उन्हें खेलने का जोखिम नहीं दिया गया. कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि स्मिथ ठीक महसूस नहीं कर रहे थे और उन्हें घर भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि टीम के पास उस्मान ख्वाजा जैसा अनुभवी विकल्प मौजूद है जो मुश्किल समय में जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.

उस्मान ख्वाजा को मिली अहम जिम्मेदारी

स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में उस्मान ख्वाजा को सीधे नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. यह वही स्थान है जहां स्मिथ आम तौर पर खेलते हैं. इसके चलते ट्रैविस हेड एक बार फिर जेक वेदराल्ड के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आए. ख्वाजा का अनुभव ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम माना जा रहा है खासकर तब जब टीम सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश कर रही है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का आधिकारिक बयान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ की सेहत को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया कि स्मिथ पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और उनके लक्षणों में चक्कर और मतली शामिल थी. डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें खेलने के करीब माना गया था लेकिन लक्षण खत्म नहीं होने के कारण अंतिम समय पर उन्हें आराम देने का फैसला किया गया. बोर्ड के अनुसार स्मिथ को संभावित वेस्टीब्यूलर समस्या के लिए इलाज दिया जा रहा है जो उन्हें पहले भी कभी कभार हुई है. अच्छी खबर यह है कि वह मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट तक पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है.

दोनों टीमों में बदलाव

ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट मैच में कुल तीन बदलाव किए हैं. तेज गेंदबाज नाथन लायन की वापसी हुई है जबकि माइकल नेसर और ब्रेंडन डॉगेट को बाहर किया गया है. इंग्लैंड की टीम ने भी एक बदलाव किया है जहां जोश टंग को मौका मिला है और गस एटकिंसन को बाहर बैठना पड़ा. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस के दौरान कहा कि वह भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. अब दोनों टीमें एडिलेड की सपाट पिच पर लंबी पारियों की उम्मीद कर रही हैं.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- जेक वेदराल्ड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, पैट कमिंस कप्तान, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स कप्तान, जेमी स्मिथ विकेटकीपर, विल जैक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग.

ये भी पढ़ें-

Ashes 2025: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम मेंं बदलाव, कप्तान कमिंस और लियोन की एंट्री

Ashes 2025: एडिलेड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, इस धाकड़ खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में किया शामिल

Ashes 2025 में इंग्लैंड की हार के बाद कैमरापर्सन पर भड़का टीम का सुरक्षाकर्मी, दादागिरी का VIDEO वायरल

संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement