Advertisement
Home/Cricket/Ashes 2025: एडिलेड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, इस धाकड़ खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में किया शामिल

Ashes 2025: एडिलेड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, इस धाकड़ खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में किया शामिल

Ashes 2025: एडिलेड टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, इस धाकड़ खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में किया शामिल
Advertisement

प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. टीम ने एकमात्र बदलाव करते हुए जोश टंग को शामिल किया है. गस एटकिंसन को खराब प्रदर्शन के कारण बाहर बैठना पडा है. सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही इंग्लैंड के लिए यह टेस्ट बेहद अहम है.

Ashes 2025: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की अगुआई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल टेस्ट के लिए सिर्फ एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज जोश टंग (Josh Tongue) को टीम में शामिल किया गया है जबकि गस एटकिंसन (Gus Atkinson) को बाहर कर दिया गया है. सीरीज में 2-0 से पीछे चल रही इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने अनुभव और हालिया प्रदर्शन को देखते हुए सीमित बदलाव करने का फैसला लिया है. हैरानी की बात यह रही कि स्पिन के लिए मददगार मानी जा रही पिच के बावजूद शोएब बशीर को मौका नहीं मिला. (England announce playing XI for 3rd Test).

गस एटकिंसन को क्यों किया गया बाहर?

गस एटकिंसन का प्रदर्शन इस दौरे पर काफी निराशाजनक रहा है. उन्होंने अब तक 54 ओवर गेंदबाजी की है और सिर्फ तीन विकेट हासिल किए हैं. उनका औसत 78 से ज्यादा रहा जो इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों में सबसे खराब है. लंबे स्पेल के बावजूद वे बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना पाए. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ उनकी गेंदों में धार की कमी साफ दिखी. ऐसे में टीम मैनेजमेंट के लिए उन्हें बाहर करना मजबूरी बन गया. एशेज जैसे बड़े मुकाबले में इंग्लैंड अब किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता.

जोश टंग से क्यों है इंग्लैंड को उम्मीद?

जोश टंग को इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी का भविष्य माना जाता है. वह अब तक सात टेस्ट खेल चुके हैं और 31 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उनका औसत करीब 30 का है जो किसी भी तेज गेंदबाज के लिए ठीक माना जाता है. टंग इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल चुके हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट लिए थे और स्टीव स्मिथ को दो बार आउट किया था. टंग की खास बात यह है कि वह उछाल और रफ्तार दोनों से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. यही वजह है कि इंग्लैंड को उनसे एडिलेड टेस्ट में बड़ी उम्मीदें हैं.

स्टीव स्मिथ के खिलाफ टंग का रिकॉर्ड

जोश टंग का रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के खिलाफ काफी दिलचस्प रहा है. उन्होंने स्मिथ को कुल चार बार आउट किया है. एक बार काउंटी क्रिकेट में जब स्मिथ ससेक्स की ओर से खेल रहे थे. इसके अलावा द हंड्रेड और टेस्ट क्रिकेट में भी वह स्मिथ को पवेलियन भेज चुके हैं. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट में स्मिथ शतक बना चुके थे लेकिन उसके बाद उन्हें आउट करना भी आसान नहीं होता. टंग की गेंदें स्मिथ को सोचने पर मजबूर करती हैं और यही बात इंग्लैंड के लिए फायदेमंद हो सकती है.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:- बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग.

ये भी पढ़ें-

IPL Auction 2026: कब-कब मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, जानें टॉप 5 में के बारे में

IPL Auction 2026: BCCI ने किया नियम मेंं बदलाव, ऑक्शन में नया टाई ब्रेकर रुल क्या बदलेगा पूरा खेल!

संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement