Asia cup 2025: भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एशिया कप 2025 से पहले पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं. 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा. वरुण ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए अपनी तैयारी, आने वाले लक्ष्य और कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मुख्य कोच गौतम गंभीर से मिले समर्थन पर खुलकर बातचीत की. 18 टी20 अंतरराष्ट्रीय में 33 विकेट लेने वाले इस स्पिनर का मानना है कि पिछले एक साल में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और वे भारत के लिए सफेद गेंद क्रिकेट में एक अहम भूमिका निभाने को तैयार हैं.
फिटनेस और तैयारी पर दिया जोर
वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि एशिया कप से पहले उन्हें एक महीने का ब्रेक मिला है, जिसने उन्हें अपनी फिटनेस और कौशल पर काम करने का सुनहरा मौका दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस दौरान अपनी ताकत, कंडीशनिंग, फिटनेस, गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी सभी पहलुओं पर ध्यान दिया है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेलने के बावजूद उन्हें पर्याप्त समय मिला, जिससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार महसूस कर रहे हैं. वरुण ने यह भी कहा कि इस दौरान उन्हें अपने परिवार और बच्चे के साथ समय बिताने का मौका मिला, जिससे उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ा है.
वर्ल्ड कप 2027 पर टिकी निगाहें
एशिया कप के बाद भारत के सामने कई सफेद गेंद सीरीज आने वाली हैं और वरुण का मानना है कि इन सभी टूर्स में अच्छा प्रदर्शन करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने साफ कहा कि वे हर दौरे से आत्मविश्वास और स्पष्टता लेकर वनडे वर्ल्ड कप 2027 में उतरना चाहते हैं. दुबई की पिचों पर उनका पिछला प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में तीन मैचों में नौ विकेट हासिल किए थे. हालांकि उन्होंने यह भी माना कि केवल पिचें ही मायने नहीं रखतीं, बल्कि कई अन्य कारक भी प्रदर्शन पर असर डालते हैं. फिर भी वे किसी भी परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
सूर्या और गंभीर से मिला आत्मविश्वास
अपनी वापसी की कहानी बताते हुए वरुण ने माना कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर का योगदान बेहद अहम रहा. बांग्लादेश दौरे से पहले सूर्या ने उन्हें टीम का हिस्सा मानने का भरोसा दिया था, जबकि गंभीर ने हमेशा उन्हें आत्मविश्वास दिलाया कि वे उनकी योजनाओं में शामिल हैं. वरुण ने गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सोच टीम में योद्धा जैसी मानसिकता लाती है और उनके साथ ड्रेसिंग रूम में कोई भी ढिलाई नहीं होती. वहीं सूर्यकुमार यादव को उन्होंने रोहित शर्मा जैसा कप्तान बताया, जो गेंदबाजों पर कभी दबाव नहीं डालते और सामरिक दृष्टि से बेहद समझदार हैं. वरुण का मानना है कि ऐसे माहौल में खेलना किसी भी गेंदबाज के लिए सौभाग्य की बात है.
ये भी पढ़ें-
UP T20 League: इस खिलाड़ी ने की लीग की धमाकेदार शुरुआत, रिंकू सिंह की टीम को मिला नया सुपरस्टार
Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा भारत! इस पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात
Asia Cup 2025: ‘… की जरूरत टीम इंडिया को’, श्रेयस को लेकर आकाश चोपड़ा ने कही बड़ी बात





