Advertisement
Home/Cricket/मेरी प्राथमिकता हमेशा टीम… IND vs SA मैच के बाद हार्दिक पांड्या के बयान ने छुआ फैंस का दिल

मेरी प्राथमिकता हमेशा टीम… IND vs SA मैच के बाद हार्दिक पांड्या के बयान ने छुआ फैंस का दिल

मेरी प्राथमिकता हमेशा टीम… IND vs SA मैच के बाद हार्दिक पांड्या के बयान ने छुआ फैंस का दिल
Advertisement

Hardik Pandya Emotional Statement: कटक में पहले T20I में हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन की धुआंधार पारी खेली और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को मात्र 74 रन पर समेट दिया. इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई.

Hardik Pandya Emotional Statement: कटक में खेले गए पहले T20I में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. मुश्किल हालात में क्रीज पर उतरते हुए हार्दिक ने न केवल पारी को सम्भाला, बल्कि 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. उनकी पारी की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 175 रन का लक्ष्य दिया, जो मेजबानों के लिए काफी साबित हुआ. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को मात्र 74 रन पर समेट दिया.

मुश्किल हालात में हार्दिक की शानदार पारी

भारत की पारी की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. शुरुआती विकेट जल्दी गिरने से टीम दबाव में आ गई थी. ऐसे समय पर हार्दिक पांड्या ने मैदान पर प्रवेश किया और परिस्थिति को भांपते हुए अपना अंदाज बदला. उन्होंने बताया कि पिच पर थोड़ी उछाल और टर्न थी, इसलिए उन्हें शॉट सिलेक्शन पर खास ध्यान देना पड़ा. हार्दिक ने कहा कि उन्हें अपने प्राकृतिक खेल पर भरोसा रखना था. गेंद को जोर से मारने के बजाय समय पर बैट लगाना उनका मुख्य फोकस था. इस सोच का फायदा उन्हें मिला और उन्होंने अपने कप्तानी अंदाज में पारी को आगे बढ़ाया.

NCA में मेहनत का मिला फल

हार्दिक ने मैच के बाद अपनी फिटनेस यात्रा का भी जिक्र किया. पिछले कुछ महीनों में वे लगातार NCA में मेहनत कर रहे थे ताकि मैच फिटनेस को मजबूती मिल सके. उन्होंने बताया कि पिछले पचास दिनों से वे परिवार से दूर रहकर लगातार ट्रेनिंग कर रहे थे. हार्दिक के अनुसार यह मेहनत तभी सार्थक होती है जब मैदान पर उसका परिणाम साफ नजर आए, और इस मैच में उनकी फिटनेस और ऊर्जा पूरी तरह झलक रही थी. उनका कहना था कि वे किसी भी भूमिका को लेकर कभी जिद नहीं करते. उनकी प्राथमिकता हमेशा टीम इंडिया की जरूरत रहती है.

केशव महाराज पर बरसे हार्दिक

अपनी पारी के दौरान हार्दिक ने साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज पर खास हमला बोला. उन्होंने बताया कि यह कोई तय प्लान नहीं था, लेकिन जैसे ही गेंद उनके एरिया में आई, उन्होंने बिना हिचक बड़ा शॉट खेला. हार्दिक के अनुसार इस तरह की पिच पर यह जरूरी होता है कि बल्लेबाज सही गेंद का इंतजार करे और मौके को हाथ से न जाने दे. उन्होंने महाराज के खिलाफ वही किया. उन्होंने कहा कि क्रिकेट में सही गेंदबाज की पहचान कर उसी पर दबाव डालना ही असली गेम्समैनशिप है, और इस मैच में वही रणनीति कारगर रही.

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

175 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका कभी भी मुकाबले में नजर नहीं आई. जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने मिलकर विपक्ष को पूरी तरह दबाव में रखा. हर गेंद पर भारतीय तेज और स्पिन गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को बांधे रखा. केवल डेवाल्ड ब्रेविस थोड़ा संघर्ष करते दिखे और 22 रन बनाकर कुछ देर टिके, लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह भारतीय गेंदबाजों की धार के सामने टूट गए. अफ्रीकी टीम सिर्फ 12.3 ओवर में 74 रन पर ढेर हो गई.

हार्दिक बने मैच के हीरो

हार्दिक पांड्या सिर्फ बल्ले से ही नही, बल्कि गेंदबाजी में भी उन्होंने एक विकेट हासिल किया और टीम को बेमिसाल बैलेंस दिया. मैदान पर उनकी मौजूदगी ने पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया. उनकी ऑलराउंड क्षमताओं के दम पर भारत ने न केवल मैच जीता बल्कि पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. हार्दिक ने इस मैच में यह भी साबित किया कि जब टीम इंडिया को जरूरत होती है, वे हमेशा आगे रहकर प्रदर्शन करते हैं.

ये भी पढ़ें-

पिच पर उछाल और हल्की मूवमेंट… भारत की जीत के बाद अर्शदीप सिंह का बयान हुआ वायरल, 2 मिनट में पढ़ें क्या कहा?

IND vs SA: भारत की धमाकेदार जीत पर सूर्यकुमार का चौंकाने वाला बयान, कप्तान ने इन खिलाड़ियों को बताया तुरुप का इक्का

Viral Video: क्या बुमराह पर मेहरबान हुए अंपायर! ब्रेविस के आउट को लेकर उठा सवाल, ऐसे रचा कीर्तिमान

संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement