अपने पसंदीदा शहर चुनें

हरमनप्रीत कौर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20I में ऐसा करने वाली दुनिया की पहली कप्तान बनी

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
हरमनप्रीत कौर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20I में ऐसा करने वाली दुनिया की पहली कप्तान बनी

Harmanpreet Kaur Most Successful Captain: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में जीत के साथ वह महिला टी20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गई हैं. उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग को पीछे छोड़ा है.

Harmanpreet Kaur Most Successful Captain: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है. वह अब महिला टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली दुनिया की नंबर एक कप्तान बन गई हैं. तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत की जीत के साथ ही हरमनप्रीत ने यह उपलब्धि हासिल की. इस जीत के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) को पीछे छोड़ दिया. हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही है और आने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह उपलब्धि काफी अहम मानी जा रही है.

हरमनप्रीत कौर ने रचा नया कीर्तिमान

हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी के मामले में इतिहास बना दिया है. उन्होंने भारत की कप्तानी करते हुए 130 टी20 मुकाबलों में 77 जीत दर्ज की हैं. इसी के साथ वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली कप्तान बन गई हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग के नाम था जिन्होंने 100 मैचों में 76 जीत हासिल की थी. हरमनप्रीत की यह उपलब्धि भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.

टॉप चार में शामिल दिग्गज कप्तान

महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली कप्तानों की सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं. हरमनप्रीत कौर अब पहले स्थान पर पहुंच गई हैं. दूसरे नंबर पर मेग लैनिंग हैं. तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट का नाम है जिन्होंने 96 मैचों में 72 जीत दर्ज की हैं. वहीं चौथे स्थान पर इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स हैं जिन्होंने 93 मैचों में 68 जीत हासिल की थी. इन आंकड़ों से साफ है कि हरमनप्रीत ने दुनिया की दिग्गज कप्तानों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है.

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भारत का दबदबा

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 3 0 की अजेय बढ़त बना ली. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बल्लेबाजों ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इस जीत ने न सिर्फ सीरीज में भारत की पकड़ मजबूत की बल्कि हरमनप्रीत को ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी दिलाया.

हरमनप्रीत कौर का टी20 इंटरनेशनल करियर

हरमनप्रीत कौर का टी20 इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है. उन्होंने अब तक भारत के लिए 185 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 165 पारियों में 28.90 की औसत से करीब 3700 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में एक शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं. 103 रन की पारी उनका सर्वोच्च स्कोर है. बल्लेबाजी के साथ साथ उन्होंने गेंदबाजी में भी योगदान दिया है और 62 पारियों में 32 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके ऑलराउंड प्रदर्शन ने टीम इंडिया को कई यादगार जीत दिलाई हैं.

टी20 वर्ल्ड कप पर है पूरा फोकस

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जीत के बाद हरमनप्रीत कौर ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि यह सीरीज टीम के लिए काफी अहम रही है. वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम ने तय किया था कि टी20 क्रिकेट में और आक्रामक खेल दिखाना है. उन्होंने यह भी कहा कि टी20 वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है और टीम उसी को ध्यान में रखकर तैयारी कर रही है. हरमनप्रीत ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि टी20 में अच्छी गेंदबाजी जीत की संभावना को बढ़ा देती है. उनका मानना है कि मौजूदा प्रदर्शन आने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत को मजबूत बनाएगा.

ये भी पढ़ें-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store