IND A vs SA A Unofficial Test: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए (India A vs South Africa A) के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की. इस मेमोरैबल जीत की बड़ी कहानी रही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की 90 रन की तूफानी पारी.इसके अलावा अंत में अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) और मानव सुथर (Manav Suthar) की शांत लेकिन असरदार साझेदारी.
पंत की आतिशी पारी
भारत ए को दूसरी पारी में 275 रनों का लक्ष्य मिला था. शुरुआत मुश्किल रही टीम 32 रन पर 3 विकेट तक पहुंच गई जब पंत ने अपनी आक्रामक पारी से मैच का रुख बदल दिया. पंत ने 90 रन बनाए, जिसे देखते ही लगने लगा था कि टीम अंत तक पहुंच सकती है. उनके साथ मैदान पर आने वाले अन्य बल्लेबाजों को पूरे अवसर मिले, लेकिन पंत की शुरुआत ही निर्णायक थी.
धीमी शुरुआत के बाद तेज बदलाव
हालांकि पंत ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मध्यक्रम में टीम की स्थिति थोड़ी अस्थिर हुई. पंत के आउट होने के बाद टीम दबाव में आ गई. फिर रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने 28 और आयूष बडोनी (Ayush Badoni) ने 34 रन की पारी खेलकर टीम को वापसी की ओर मोड़ा. फिर अंत में आए मैच के नायक अनशुल काम्बोज और मनव सुथर. जिन्होंने आठवे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की.
काम्बोज-सुथर की साझेदारी
लक्ष्य पीछा करते हुए काम्बोज और सुथर ने 62 रनों की अनब्रेकेड साझेदारी की, जिसने मैच का पासा भारत ए की ओर झुका दिया. काम्बोज ने 37* जबकि सुथर ने 20* रन बनाए और टीम को जीत तक लेकर गए. जब दबाव अपने चरम पर था, तब इन दोनों की संयमित बल्लेबाजी ने बड़े स्तर पर काम किया.
गेंदबाजों का योगदान
जीत की इस पारी में भारत ए के गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा. साउथ अफ्रीका ए ने अपनी दूसरी पारी में 199 रन बना सकी, और इस तरह लक्ष्य न सिर्फ सयुक्त रूप से बल्कि रणनीतिक रूप से पीछा हुआ. साथ ही, तनुश कोटियन को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने गेंद एवं बल्ले दोनों से टीम को मजबूती प्रदान की.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS 3rd T20: होबर्ट में भारत ने जीता टॉस, अर्शदीप की टीम में एंट्री, तीन बदलाव
IND W vs SA W Final: बारिश से रद्द हुआ मैच तो कौन बनेगा चैंपियन? जाने क्या कहता है ICC का नियम
IND vs AUS 3rd T20: होबर्ट में क्या अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका! टीम इंडिया कर सकती है बदलाव







