Advertisement
Home/Cricket/IND vs SA: ऋषभ ने रचा इतिहास, सहवाग को पछाड़ भारत के लिए पंत बने सिक्सर किंग

IND vs SA: ऋषभ ने रचा इतिहास, सहवाग को पछाड़ भारत के लिए पंत बने सिक्सर किंग

IND vs SA: ऋषभ ने रचा इतिहास, सहवाग को पछाड़ भारत के लिए पंत बने सिक्सर किंग
Advertisement

IND vs SA, Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने ईडन गार्डन्स टेस्ट में दो छक्के लगाकर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया और भारत के सबसे बड़े सिक्स हिटर बन गए. पंत ने टेस्ट में 92 छक्के पूरे किए. भारत की टीम 189/9 पर सिमट गई.

IND vs SA, Rishabh Pant: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इतिहास रच दिया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन उन्होंने दो छक्के लगाकर भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का लंबा चला आ रहा रिकॉर्ड तोड़ दिया. पंत ने अब तक टेस्ट करियर में 92 छक्के जड़ दिए हैं, जबकि सहवाग 90 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

पंत बने भारत के सिक्स मशीन

दूसरे दिन सुबह जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए, तो उन्हें सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ एक छक्के की जरूरत थी. साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) की गेंद पर सामना करते हुए पंत ने पांचवीं ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाया और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसके बाद उन्होंने महाराज की अगली ओवर में एक और शानदार छक्का लगाया, हालांकि ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश की गेंद पर आउट हो गए.

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्कों लगाने वाले बल्लेबाज:
  • ऋषभ पंत – 92
  • वीरेंद्र सहवाग – 90
  • रोहित शर्मा – 88
  • रवींद्र जडेजा – 80
  • महेंद्र सिंह धोनी – 78

दुनिया में सातवें नंबर पर पहुंचे पंत

छक्कों के मामले में पंत ने न सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है, बल्कि वे दुनिया में भी सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम है, जिनके खाते में अब तक 136 छक्के दर्ज हैं. यानी पंत अभी भी दुनिया के शीर्ष छह बल्लेबाजों से पीछे हैं, पर जिस तेज़ी से वह खेलते हैं, आने वाले समय में इस सूची में ऊपर चढ़ने की पूरी संभावना है.

राहुल, सुंदर और पंत का अहम योगदान

मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पारी 37/1 से आगे बढ़ाई. टीम दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 122 रन पीछे थी. केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने टिककर बल्लेबाजी की और 57 रनों की साझेदारी की. लेकिन सुंदर को साइमन हार्मर ने 29 के स्कोर पर आउट कर दिया. इसी दौरान शुभमन गिल भी चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए, जिसके बाद ऋषभ पंत मैदान पर आए. पंत ने आते ही तेजी से रन बनाए और सिर्फ 24 गेंदों में 27 रन ठोक दिए. हालांकि उनकी पारी ज्यादा लंबी नहीं चली, लेकिन उनके दो छक्कों ने मैच का रुख बदल दिया. राहुल ने भी संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए 39 रन बनाए, लेकिन वे भी जल्दी आउट हो गए.

189 रन सिमटी टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया पहली पारी में 189 रन ही बना सकी. इस दौरान भारत ने मेहमान टीम पर 30 रन की बढ़त भी बना ली. भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने सबसे ज्यादा चार विकेट निकाले. टीम इंडिया ने अपने आखिरी चार विकेट 18 रन के अंदर गवां दिए.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA 1st Test: भारत की पहली पारी 189 रन पर सिमटी, साउथ अफ्रीका पर बनाई 30 रनों की बढ़त

IND vs SA Test: सिर्फ तीन गेंदों के बाद क्यों मैदान से बाहर गए कप्तान गिल? बढ़ी टीम इंडिया की चिंता

IPL 2026 Trade: आईपीएल में सबसे बड़ा ट्रेड, संजू सैमसन CSK पहुंचे, जडेजा-करन RR में शामिल

संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement