Advertisement
Home/Cricket/विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप लिए बोली लगाएगा भारत, 2029 और 2031 में करना चाहता है मेजबानी

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप लिए बोली लगाएगा भारत, 2029 और 2031 में करना चाहता है मेजबानी

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप लिए बोली लगाएगा भारत, 2029 और 2031 में करना चाहता है मेजबानी
Advertisement

India to bid for World Athletics Championship: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमारिवाला ने रविवार को जानकारी दी कि भारत वर्ष 2029 और 2031 में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा. उन्होंने बताया कि भारत इस साल के अंत में बोली प्रक्रिया की शुरुआत करेगा, जिससे उम्मीद की जा रही है कि उसे इनमें से किसी एक संस्करण की मेजबानी मिल सकती है.

India to bid for World Athletics Championship: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई)के प्रवक्ता आदिल सुमारिवाला ने रविवार को कहा कि भारत इस साल के अंत में प्रक्रिया शुरू होने पर विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 2029 और 2031 दोनों सत्र की मेजबानी के लिए बोली लगाएगा जिससे उसे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के किसी एक सत्र की मेजबानी मिलने की उम्मीद है. खेल की वैश्विक संचालन संस्था विश्व एथलेटिक्स सितंबर 2026 में 2029 और 2031 दोनों सत्र के मेजबान की घोषणा करेगी. सदस्य देशों द्वारा मेजबानी रुचि व्यक्त करने की समय सीमा एक अक्टूबर 2025 है.

विश्व एथलेटिक्स के उपाध्यक्ष और एएफआई के पूर्व अध्यक्ष सुमारिवाला ने पीटीआई को बताया, ‘‘हम 2029 और 2031 (चैंपियनशिप) के लिए रणनीतिक बोली लगाने जा रहे हैं. दोनों सत्र की मेजबानी एक साथ सौंपी जाएगी और जिस भी सत्र की मेजबानी हमें मिले वह ठीक है. अब भी कुछ समय है (प्रक्रिया शुरू होने में). हम बोलियां सौंपेंगे.’’ सुमारिवाला शनिवार को दोहरे ओलंपिक पदक विजेता भाला फेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा द्वारा अपनी मेजबानी में जीते गए एनसी क्लासिक अंतरराष्ट्रीय भाला फेंक प्रतियोगिता के पहले सत्र में शामिल हुए.

विश्व चैंपियनशिप के लिए शुरुआती आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि एक अप्रैल 2026 है. इच्छुक देशों को पांच अगस्त 2026 तक अंतिम बोली आवेदन प्रस्तुत करना होगा जिसके बाद विश्व एथलेटिक्स परिषद विश्व चैंपियनशिप के 2029 और 2031 सत्र के मेजबान शहरों की घोषणा करेगा. एएफआई ने 2036 ओलंपिक की मेजबानी करने की भारत की इच्छा के मद्देनजर कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं के लिए बोली लगाने का फैसला किया था.

महासंघ ने पहले 2029 विश्व चैंपियनशिप के लिए बोली लगाने की बात की थी, लेकिन 2031 सत्र के लिए ‘रणनीतिक’ बोली लगाने का विचार इस कारण से भी हो सकता है, क्योंकि एशिया इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के 2025 और 2027 दोनों सत्र की मेजबानी कर रहा है और भारत के लिए इसके अगले सत्र की मेजबानी प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है.

विश्व चैंपियनशिप 2025 सितंबर-अक्टूबर में तोक्यो में आयोजित की जाएगी जबकि 2027 का टूर्नामेंट बीजिंग में होगा. ऐसी स्थिति में भारत के पास 2031 सत्र की मेजबानी हासिल करने का बेहतर मौका होगा. भारत को 2029 सत्र की मेजबानी देने का मतलब होगा कि एशिया लगातार तीन बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा.

भारत को सबसे पहले 2028 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करने का मौका मिल सकता है जिसके लिए एएफआई ने तब आशय पत्र सौंप दिया था जब विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सबेस्टियन को ने 2024 के अंत में देश का दौरा किया था. सुमारिवाला ने कहा, ‘‘हमने 2028 जूनियर विश्व चैंपियनशिप के लिए पहले ही आशय पत्र सौंप दिया है.’’

विश्व एथलेटिक्स दिसंबर 2025 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप के 2028 और 2030 दोनों सत्र के मेजबानों की घोषणा करेगा. बोली आवेदन जमा करने की शुरुआती समय सीमा 22 सितंबर 2025 है. इच्छुक देशों को सात नवंबर 2025 तक अंतिम बोली आवेदन जमा करना होगा. सुमारिवाला ने कहा, ‘‘हम अगले दो सत्र के बाद विश्व एथलेटिक्स रिले के लिए भी बोली लगाएंगे. अगले दो सत्र के मेजबानों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है.’’ बोत्सवाना विश्व रिले के 2026 सत्र की मेजबानी करेगा जबकि 2028 के टूर्नामेंट का आयोजन बहामास में होगा.

स्पेशल फैन से मिलकर भावुक हुए यशस्वी, गिफ्ट में दिया साइन किया हुआ बैट, देखें वीडियो

आकाश दीप की गेंद थी बैक-फुट नो-बॉल? जो रूट के विकेट पर उठे सवाल, क्या कहता है ICC का रूल

रिटायरमेंट के बाद क्रिकेट पर विराट कोहली का पहला पोस्ट, ‘स्टारबॉय’ गिल के लिए कही ये बात

संबंधित टॉपिक्स
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

Anant Narayan Shukla

Contributor

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement