अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

भारत को मिली टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार

\n\n\n\n

गुवाहाटी टेस्ट भारतीय टीम के लिए एक काले अध्याय जैसा रहा. रनों के लिहाज से यह भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार बन गई है. इससे पहले 1958 में वेस्टइंडीज ने भारत को पारी और 336 रन से हराया था. मौजूदा हार ने उस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं 2004 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया से मिली 342 रन की शिकस्त और 2006 में कराची में पाकिस्तान से 341 रन की हार भी अब पीछे रह गई है.

\n\n\n\n

यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने किया क्लीन स्वीप, गुवाहाटी टेस्ट में भारत को दी 408 से मात

\n\n\n\n

अफ्रीकी टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

\n\n\n\n

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में शुरुआत से अंत तक अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी. चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, मेजबान टीम भारत पर हमेशा हावी दिखी. उनकी गेंदबाजी लाइनअप ने भारतीय बल्लेबाजों को शुरुआत से दबाव में रखा और रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. इसी तरह बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को थकाकर बड़े स्कोर खड़े किए. यही संतुलन और लय भारत की हार का बड़ा कारण बना.

\n\n\n\n

आगे क्या होगा टीम इंडिया का प्लान?

\n\n\n\n

इस हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. टीम को अब अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में नए सिरे से सुधार की जरूरत होगी. खासकर घरेलू स्थितियों में ऐसी हार टीम मैनेजमेंट को रणनीति बदलने पर मजबूर कर सकती है. कप्तान पंत भी जानते हैं कि आगे बेहतर प्रदर्शन ही आलोचनाओं का जवाब होगा. आने वाली सीरीज में भारत को हर मौके का सही इस्तेमाल करना होगा ताकि इस बड़ी हार से बाहर निकला जा सके.

\n\n\n\n

ये भी पढ़ें-

\n\n\n\n

शुक्री कॉनराड के विवादित बयान पर फूटा अनिल कुंबले का गुस्सा, डेल स्टेन ने भी कह डाली बड़ी बात, देखें Video

\n\n\n\n

Watch: फिर से वैसी ही ऊर्जा… T20 World Cup 2026 में ट्रॉफी बचाने को लेकर ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव

\n"}

यह थोड़ा निराशाजनक रहा… साउथ अफ्रीका से हारने के बाद तिलमिलाए पंत, जानिए क्या कहा?

Prabhat Khabar
26 Nov, 2025
यह थोड़ा निराशाजनक रहा… साउथ अफ्रीका से हारने के बाद तिलमिलाए पंत, जानिए क्या कहा?

Rishabh Pant Statement: गुवाहाटी में भारत को रिकॉर्ड अंतर से हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने टीम की गलतियों को स्वीकार किया. पंत ने कहा कि भारत ने मैच के अहम मौकों को गंवा दिया जबकि दक्षिण अफ्रीका ने हर मौके का पूरा फायदा उठाया. इस हार ने टीम इंडिया की तैयारियों और रणनीति पर बड़े सवाल खड़े कर दिए.

Rishabh Pant Statement: गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को करारी हार झेलनी पड़ी और इस शिकस्त ने कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को गहरा आघात पहुंचाया है. मैच खत्म होने के बाद पंत ने साफ कहा कि टीम कई अहम मौकों पर खुद को साबित नहीं कर सकी और दक्षिण अफ्रीका ने हर मौके का बेहतर इस्तेमाल किया. पंत का बयान इस बात की तरफ साफ इशारा करता है कि टीम मैनेजमेंट अब गंभीर मंथन के दौर से गुजरेगा. (IND vs SA Test Series Rishabh Pant Statement on India Defeat).

ऋषभ पंत ने माना टीम से हुई बड़ी चूक

हार के बाद पंत ने कहा कि यह नतीजा बेहद निराश करने वाला है. उनके अनुसार टीम कई मौके बनाकर भी उन्हें भुना नहीं सकी. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में किसी भी टीम को हल्का नहीं आंकना चाहिए और दक्षिण अफ्रीका ने यह साबित किया कि अनुशासन और आक्रामकता के दम पर मैच कैसे जीता जाता है. पंत के इस बयान से साफ है कि भारत की हार कहीं न कहीं अपनी कमजोरियों की वजह से भी हुई.

भारत को मिली टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार

गुवाहाटी टेस्ट भारतीय टीम के लिए एक काले अध्याय जैसा रहा. रनों के लिहाज से यह भारत की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार बन गई है. इससे पहले 1958 में वेस्टइंडीज ने भारत को पारी और 336 रन से हराया था. मौजूदा हार ने उस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. यही नहीं 2004 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया से मिली 342 रन की शिकस्त और 2006 में कराची में पाकिस्तान से 341 रन की हार भी अब पीछे रह गई है.

यह भी पढ़ें- IND vs SA 2nd Test: साउथ अफ्रीका ने किया क्लीन स्वीप, गुवाहाटी टेस्ट में भारत को दी 408 से मात

अफ्रीकी टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच में शुरुआत से अंत तक अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी. चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी, मेजबान टीम भारत पर हमेशा हावी दिखी. उनकी गेंदबाजी लाइनअप ने भारतीय बल्लेबाजों को शुरुआत से दबाव में रखा और रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. इसी तरह बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को थकाकर बड़े स्कोर खड़े किए. यही संतुलन और लय भारत की हार का बड़ा कारण बना.

आगे क्या होगा टीम इंडिया का प्लान?

इस हार ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. टीम को अब अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में नए सिरे से सुधार की जरूरत होगी. खासकर घरेलू स्थितियों में ऐसी हार टीम मैनेजमेंट को रणनीति बदलने पर मजबूर कर सकती है. कप्तान पंत भी जानते हैं कि आगे बेहतर प्रदर्शन ही आलोचनाओं का जवाब होगा. आने वाली सीरीज में भारत को हर मौके का सही इस्तेमाल करना होगा ताकि इस बड़ी हार से बाहर निकला जा सके.

ये भी पढ़ें-

शुक्री कॉनराड के विवादित बयान पर फूटा अनिल कुंबले का गुस्सा, डेल स्टेन ने भी कह डाली बड़ी बात, देखें Video

Watch: फिर से वैसी ही ऊर्जा… T20 World Cup 2026 में ट्रॉफी बचाने को लेकर ये क्या बोल गए सूर्यकुमार यादव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store