Advertisement
Home/Cricket/उनका एक्शन अलग है… रोबिन उथप्पा ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

उनका एक्शन अलग है… रोबिन उथप्पा ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

उनका एक्शन अलग है… रोबिन उथप्पा ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान
Advertisement

Robin Uthappa on Jasprit Bumrah Bowling: पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फिट रखने के लिए उनका कार्यभार संभालना जरूरी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारत का प्रदर्शन मजबूत रहा. वहीं डेल स्टेन ने कहा कि भारतीय दौरे पर दक्षिण अफ्रीका ने उम्मीद से बेहतर खेल दिखाया और टीम को इससे अच्छा अनुभव मिला.

Robin Uthappa on Jasprit Bumrah Bowling: पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का मानना है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लंबे समय तक फिट और प्रभावी बनाए रखने के लिए उनके कार्यभार पर खास ध्यान देना जरूरी है. बुमराह अपनी तेज रफ्तार और अलग एक्शन के कारण मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं लेकिन इसी वजह से उनके शरीर पर दबाव भी ज्यादा पड़ता है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें आराम दिया गया था जबकि टी20 सीरीज में उन्होंने वापसी की. उथप्पा और डेल स्टेन (Dale Steyn) दोनों ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन को लेकर खुलकर राय रखी है.

बुमराह के कार्यभार पर उथप्पा की चिंता

रॉबिन उथप्पा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह आज के दौर के सबसे खास तेज गेंदबाजों में से एक हैं. उनका मानना है कि तेज गेंदबाजी क्रिकेट का सबसे मुश्किल कौशल है और बुमराह इसे बहुत तेज गति के साथ करते हैं. उनके एक्शन में अलग तरह की ताकत और लचीलापन है जो बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करता है. लेकिन इसी कारण शरीर पर अतिरिक्त दबाव भी पड़ता है.

उथप्पा ने साफ कहा कि बुमराह जैसे गेंदबाज को हर मैच खिलाना सही नहीं होगा. जरूरत इस बात की है कि उन्हें समय समय पर आराम दिया जाए ताकि वे चोट से बचे रहें. उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि वह बुमराह को पूरी तरह फिट रखे और साथ ही उन्हें इतना क्रिकेट भी खिलाए कि उनकी लय बनी रहे.

विश्व कप से पहले निरंतरता जरूरी

उथप्पा का मानना है कि आने वाले बड़े टूर्नामेंट खासकर विश्व कप से पहले बुमराह की निरंतरता बहुत अहम होगी. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि बुमराह कितने बड़े मैच विनर हैं. अगर वह फिट रहते हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारत को किसी भी सीरीज में बढ़त मिल सकती है.

उन्होंने यह भी जोड़ा कि बुमराह का अनुभव युवा गेंदबाजों के लिए सीखने का जरिया है. उनकी मौजूदगी से पूरी गेंदबाजी इकाई को आत्मविश्वास मिलता है. इसलिए जरूरी है कि उन्हें सोच समझकर मैच खिलाए जाएं ताकि वह लंबे समय तक टीम के लिए योगदान देते रहें.

भारत दौरे पर दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि भारत दौरे पर उनकी टीम ने उम्मीद से बेहतर खेल दिखाया है. स्टेन के अनुसार टेस्ट सीरीज जीतना उनके लिए बड़ी उपलब्धि रही. इसके अलावा वनडे सीरीज में भी टीम ने भारत को कड़ी चुनौती दी.

स्टेन ने पहले वनडे का जिक्र करते हुए कहा कि टॉस जीतने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका वह मैच हार गया. अगर वह मुकाबला जीत जाते तो वनडे सीरीज का नतीजा उनके पक्ष में हो सकता था. इसके बावजूद उन्होंने टीम के प्रयासों की तारीफ की और कहा कि इस दौरे से दक्षिण अफ्रीका को काफी सकारात्मक बातें मिली हैं.

टी20 सीरीज में भारत की बढ़त

डेल स्टेन ने टी20 सीरीज को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि अब तक खेले गए मुकाबलों में भारत बेहतर टीम साबित हुई है. एक मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को कम रन पर आउट किया जबकि दूसरे मैच में गेंदबाजों ने रन लुटाए. धर्मशाला में खेले गए मैच में भारत ने फिर से दबदबा बनाया.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: फैंस के लिए खुशखबरी! लखनऊ में रद्द हुए मैच का पैसा होगा वापस, देखें Viral Video

शुभमन गिल फिर हुए इंजर्ड, प्रैक्टिस के दौरान लगी चोट; T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका

संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement