World Cup 2027: भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली हर दिन अपनी काबिलियत साबित करते हुए उम्र के साथ और भी निखर रहे हैं. भले ही वे अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलते हैं, लेकिन उनकी खेल शैली और शालीनता बेजोड़ है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज में कोहली ने तीन मैचों में 300 से अधिक रन बनाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया. इस जोड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले 2027 वनडे विश्व कप खेलने का लक्ष्य रखा है. उनकी विरासत को ध्यान में रखते हुए, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि भारतीय टीम को 2011 के प्रदर्शन को दोहराने का लक्ष्य रखना चाहिए.
जैस सचिन के लिए जीता, वैसे कोहली के लिए जीतो
धूमल ने कहा कि जिस तरह एमएस धोनी की अगुवाई वाली 2011 की टीम ने सचिन तेंदुलकर के लिए विश्व कप जीता था, उसी तरह नई पीढ़ी को विराट कोहली के लिए भी ऐसा ही करना चाहिए. अरुण धूमल ने कहा, ‘पिछले एक दशक में टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों में विराट कोहली के प्रदर्शन को देखिए. जिस तरह भारतीय टीम ने एकजुट होकर सचिन तेंदुलकर के लिए विश्व कप जीता. कोहली का न केवल भारतीय क्रिकेट में बल्कि विश्व क्रिकेट में भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस भारतीय टीम को 2027 विश्व कप में उनके लिए ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहिए.’
अपने हाथ में वनडे वर्ल्ड कप उठाना चाहते हैं रोहित-कोहली
कोहली 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, जिसने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराया था. हालांकि, रोहित शर्मा को उस टीम से बाहर कर दिया गया था और वे अभी तक इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाए हैं. साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत ने की थी. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया था और भारत फाइनल तक अजेय रहा था. करोड़ों भारतीयों का दिल उस दिन टूट गया, जब ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. इसलिए भी रोहित की चाहत है कि वह वनडे वर्ल्ड कप अपनी हाथों में उठाए.
न्यूजीलैंड के खिलाफ फिर दिखेंगे रोहित-कोहली
धूमल ने आगे कहा, ‘रोहित शर्मा को भी टेस्ट टीम का अभिन्न अंग बनने में समय लगा, लेकिन कप्तानी संभालने के बाद से उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. जहां तक सफेद गेंद के क्रिकेट की बात है, तो वह एक रॉकस्टार रहे हैं. मुझे लगता है कि जब तक वे खेलना चाहते हैं और इसी तरह प्रदर्शन करते रहते हैं, उनके भविष्य के बारे में कोई सवाल नहीं होना चाहिए.’ न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने से पहले ये दोनों खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे, हालांकि वे कितने मैच खेलेंगे यह तय नहीं है. रोहित और कोहली ने भारत को 2024 टी20 वर्ल्ड कप दिलाकर सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया.
Prabhat Khabar का नाम इस्तेमाल कर फैलाया गया Fake Statement? Mohan Bhagwat के नाम से वायरल पोस्ट
ये भी पढ़ें…
‘सरपंच’ साहब कमबैक के लिए तैयार, जिम में हेवी वेट उठाते दिखे श्रेयस अय्यर; तस्वीरें Viral
क्या शुभमन गिल को बताया गया था कि T20 World Cup टीम में उनके लिए नहीं है जगह





