अपने पसंदीदा शहर चुनें

SL vs BAN: एशिया कप में आज श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच भिड़ंत, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव तक की पूरी डिटेल

Prabhat Khabar
31 Aug, 2023
SL vs BAN: एशिया कप में आज श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच भिड़ंत, जानें प्लेइंग 11 से लेकर लाइव तक की पूरी डिटेल

SL vs BAN Live Streaming: एशिया कप 2023 का दूसरा मुकाबला गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा. यहां जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक की पूरी डिटेल.

BAN vs SL Asia Cup 2023 Playing 11: एशिया कप 2023 के दूसरे मैच में आज (31 अगस्त)  श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कैंडी के पल्लीकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दासुन शनाका श्रीलंका की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं बांग्लादेश की कमान शाकिब अल हसन के हाथों में होगी. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपने कुछ मुख्य खिलाड़ियों के बगैर ही मैदान पर उतरेंगी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में दोनों टीमें कैसा प्रदर्शन करती हैं. तो चलिए जानते हैं श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी रह सकती है और आप इस मुकाबले को कब और कहां देख सकते हैं.

पल्लेकेले में होगी बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टक्कर

श्रीलंकाई खिलाड़ी दुश्मंता चमीरा, लाहिरू कुमारा, वानिदु हसारंगा और दिलशान मधुशंका चोट की वजह से एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं. जबकि कुसल परेरा अभी भी कोविड-19 से नहीं उबरे हैं. इन झटकों से पहले भी श्रीलंकाई टीम का इस साल की शुरुआत में वनडे में बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. उन्हें साल के शुरू में भारत के हाथों 0-3 से वनडे सीरीज में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. फिर न्यूजीलैंड ने भी उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

वहीं, बांग्लादेश की बात करें तो टीम के सलामी बल्लेबाज लिटन दास को आखिरी समय पर पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. ओपनिंग बल्लेबाज दास की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक को शामिल किया गया है. वनडे में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश का ऐतिहासिक प्रदर्शन खासकर एशिया कप में खराब रहा है, जिसमें केवल दो जीत मिली हैं. श्रीलंका टीम को अपने घरेलू मैदान पर काफी खेलने के अनुभव का फायदा होगा.

पिच रिपोर्ट

पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिल सकती है. इस पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और उछाल मिलती है. ऐसे में मैच के शुरुआती ओवर्स में सलामी बल्लेबाजों को सम्भल कर खेलना होगा. इस पिच पर जैसे जैसे गेंद पुरानी होती जाएगी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाएगा. वहीं स्पिनर्स को भी मिडिल ओवर्स में मदद मिल सकती है.

कब और कहां देख सकेंगे लाइव?

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला गुरुवार, 31 अगस्त को भारतीय समयनुसार 31 दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस 2:30 बजे किया जाएगा. एशिया कप के सभी मुकाबले डिजनी प्लस हॉस्टार मोबाईल ऐप पर फ्री में देखा जा सकते हैं. वहीं, टीवी पर मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के जरिए किया जाएगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंका: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, चैरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका, दुशान हेमंथा, कासुन राजिथा, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना

बांग्लादेश: तौहीद हृदोय, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद

श्रीलंका का स्क्वाड 

कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, कसुन रजिता, कुसल परेरा, प्रमोद मदुशन, दुनिथ वेलागे, बिनुरा फर्नांडो.

बांग्लादेश का स्क्वाड

शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तंजीद हसन, मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, अफीफ हुसैन, अनामुल हक, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब. 

Also Read: IND vs PAK Asia Cup Weather Report: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store