अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n \n \n
\"undefined\"
\n \n \n

पांडे ने कहा कि एमएस धोनी से उनका पहला सवाल यह था कि वह जीत, हार और जीवन की चुनौतियों के बावजूद कैसे शांत रहते हैं. जिसका धोनी ने जवाब दिया, ‘मैं बस उस पल का आनंद लेना चाहता हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि यह पल जिंदगी में दोबारा नहीं आएगा.’ मैं इसे जीना चाहता हूं.’

\n\n \n \n
\"undefined\"
\n \n \n

इसके अलावा धोनी ने दबाव और जीवन की समस्याओं से निपटने के बारे में बात की और कहा, ‘यह आप पर निर्भर है कि आप अपना जीवन कैसे जीना चाहते हैं. उन चीजों को छोड़ दें जो आपके नियंत्रण में नहीं हैं. उन पर ध्यान केंद्रित करने से केवल आपको नुकसान होता है और आपकी प्रगति में बाधा आती है. इस पर काम करें. अभी आपके पास क्या हैऔर इसका सर्वोत्तम उपयोग करें.’

\n\n \n \n
\"undefined\"
\n \n \n

तीन साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद फैंस धोनी के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखाते रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला फैन उनके पैर छूने की कोशिश करती है. लेकिन धोनी उन्हें मना करते है और उनसे हाथ मिलाते है.

\n

A fan touched MS Dhoni's feet upon meeting her idol.

An icon – MS…!! pic.twitter.com/RPaqFZv8xm

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 27, 2023
\n\n \n \n
\"undefined\"
\n \n \n

बता दें कि एमएस धोनी ने अपने कप्तानी से सीएसके को आईपीएल 2023 का भी खिताब जिताया. इसके साथ ही उन्होंने सीएसके की कप्तानी करते हुए पांचवी बार चैंपियन बनाया है. लेकिन आईपीएल के 16वें सीजन में धोनी लड़खड़ाते हुए नजर आए थे. दरअसल, उनके घुटने में तकलीफ दिखी जा रही थी. लेकिन आईपीएल 2023 के बाद उन्होंने अपनी सर्जरी करवा ली है और उम्मीद है कि वो आईपीएल 2024 में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

\nAlso Read: Neeraj Chopra के विश्व चैंपियन बनने पर पूरे देश ने किया सलाम, पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने यूं दी बधाई"}

MS Dhoni के नाम CISF का दिल छू लेने वाला पोस्ट, कहा- धोनी सर से मिल जिंदगी की सारी...

Prabhat Khabar
28 Aug, 2023
MS Dhoni के नाम CISF का दिल छू लेने वाला पोस्ट, कहा- धोनी सर से मिल जिंदगी की सारी...

MS Dhoni News: भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. हाल ही में एक CISF अधिकारी के लिए एक फैनबॉय मोमेंट हुआ जब वह रांची एयरपोर्ट पर एमएस धोनी से मिले. सीआईएसएफ अधिकारी ने धोनी से अपनी मुलाकात की कहानी साझा की.

undefined

MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सादगी का फैन तो हर कोई है. ये तो सभी जानते हैं कि एमएस धोनी दुनिया भर में सबसे सम्मानित और पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं और उनके विनम्रता के किस्से अक्सर वायरल होते देखे जाते हैं. इसी बीच एक CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) अधिकारी ने हाल ही में एमएस धोनी से अपनी मुलाकात की कहानी साझा की है. उन्होंने एक लेटर लिखकर इस मुलाकात के बारे में बताया है.

undefined

सीआईएसएफ अधिकारी सतीश पांडे ने रांची एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में धोनी से मुलाकात की कहानी बताई. उन्होंने कहा कि जैसे ही वह धोनी से मिले. वह उनकी मौजूदगी की गर्मजोशी और उनकी शालीन मुस्कान से दंग रह गए. उन्होंने धोनी के साथ काफी देर तक बातचीत की. इस दौरान पांडे ने धोनी के साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं और विपरीत परिस्थितियों से निपटने के बारे में भी चर्चा की.

undefined

इसके अलावा सतीश पांडे ने धोनी के एक और उदाहरण की ओर इशारा करते हुए लिखा, जहां पूर्व कप्तान ने कहा था कि वह सिर्फ इस पल में जीना चाहते हैं और कैसे वह हर पल का पूरा आनंद लेना चाहते हैं. सतीश का लिखा हुआ यह लेटर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

undefined

पांडे ने कहा कि एमएस धोनी से उनका पहला सवाल यह था कि वह जीत, हार और जीवन की चुनौतियों के बावजूद कैसे शांत रहते हैं. जिसका धोनी ने जवाब दिया, ‘मैं बस उस पल का आनंद लेना चाहता हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि यह पल जिंदगी में दोबारा नहीं आएगा.’ मैं इसे जीना चाहता हूं.’

undefined

इसके अलावा धोनी ने दबाव और जीवन की समस्याओं से निपटने के बारे में बात की और कहा, ‘यह आप पर निर्भर है कि आप अपना जीवन कैसे जीना चाहते हैं. उन चीजों को छोड़ दें जो आपके नियंत्रण में नहीं हैं. उन पर ध्यान केंद्रित करने से केवल आपको नुकसान होता है और आपकी प्रगति में बाधा आती है. इस पर काम करें. अभी आपके पास क्या हैऔर इसका सर्वोत्तम उपयोग करें.’

undefined

तीन साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद फैंस धोनी के प्रति अपना प्यार और सम्मान दिखाते रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला फैन उनके पैर छूने की कोशिश करती है. लेकिन धोनी उन्हें मना करते है और उनसे हाथ मिलाते है.

undefined

बता दें कि एमएस धोनी ने अपने कप्तानी से सीएसके को आईपीएल 2023 का भी खिताब जिताया. इसके साथ ही उन्होंने सीएसके की कप्तानी करते हुए पांचवी बार चैंपियन बनाया है. लेकिन आईपीएल के 16वें सीजन में धोनी लड़खड़ाते हुए नजर आए थे. दरअसल, उनके घुटने में तकलीफ दिखी जा रही थी. लेकिन आईपीएल 2023 के बाद उन्होंने अपनी सर्जरी करवा ली है और उम्मीद है कि वो आईपीएल 2024 में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

Also Read: Neeraj Chopra के विश्व चैंपियन बनने पर पूरे देश ने किया सलाम, पीएम मोदी समेत कई बड़ी हस्तियों ने यूं दी बधाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store