VHT: शुक्रवार को गुजरात के खिलाफ दिल्ली के दूसरे विजय हजारे ट्रॉफी मैच में विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एक और शतक की ओर बढ़ रहे थे. शुरुआत से ही 37 वर्षीय कोहली ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और मैदान के चारों ओर चौके-छक्के लगाए. हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान अप्रत्याशित रूप से अपना विकेट गंवा बैठे और स्पिनर विशाल जायसवाल ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर ने कोहली के बल्ले के बाहरी किनारे से गेंद को घुमाकर उन्हें क्रीज से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया. विकेटकीपर के लिए बेल्स गिराने के लिए यह काफी था और दाएं हाथ के बल्लेबाज को 61 गेंदों में 77 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा. गुजरात ने दिल्ली से मैच छीनने की पूरी कोशिश की. हालांकि, आखिरी क्षणों में विकेट गिरने से वे मैच नहीं जीत सके और दिल्ली बच गई.
मैच के बाद स्पिनर से बात करते दिखे कोहली
मैच खत्म होने के बाद कोहली को उन्हें आउट करने वाले स्पिनर से बातचीत करते देखा गया. पूर्व भारतीय कप्तान ने विशाल जायसवाल के लिए मैच बॉल पर ऑटोग्राफ भी दिए. इतना ही नहीं, उन्होंने 27 वर्षीय जायसवाल के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई. जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर कोहली के साथ तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘टीवी पर उन्हें खेलते देखने से लेकर उनके साथ मैदान शेयर करने तक. ऐसे पलों के लिए आभारी हूं.’ इतना ही नहीं, उन्होंने जायसवाल द्वारा कोहली को आउट करने का एक वीडियो भी शेयर किया. विकेट लेने के बाद स्पिनर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा, क्योंकि उन्हें एहसास हो रहा था कि उन्होंने कितना बड़ा विकेट हासिल किया है.
कोहली का विकेट लेना सपना पूरा होने जैसा
वहीं दूसरी ओर, जब बेल्स हटाई गईं, तो कोहली पिच की ओर देखते नजर आए, क्योंकि गेंद उनके बल्ले के पास से तेजी से घूमती हुई निकल गई थी. विशाल ने विराट के आउट होने का वीडियो शेयर करते हुए इंस्टा पर लिखा, ‘उन्हें विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा बनाते देखने से लेकर उनके साथ एक ही मैदान पर खेलने और उनका विकेट लेने तक, यह एक ऐसा पल है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि यह हकीकत में बदल जाएगा. विराट भाई का विकेट लेना एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा. इस अवसर, इस सफर और इस खूबसूरत खेल ने मुझे जो कुछ भी दिया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं.’
कोहली ने दो VHT मैच खेले
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैच दिल्ली के लिए खेले, जो आंध्र प्रदेश और गुजरात के खिलाफ थे. इनमें उन्होंने 131 और 77 रन बनाए. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज शुक्रवार शाम को बेंगलुरु हवाई अड्डे से रवाना हो गया और संभावना है कि वह विजय हजारे ट्रॉफी के अगले कुछ मैच नहीं खेलेगा. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले, जो 11 जनवरी से शुरू हो रही है, वह शायद एक और मैच खेल सकते हैं. दूसरी ओर, रोहित शर्मा ने भी सिक्किम और उत्तराखंड के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती दो मैच खेले, जिनमें उन्होंने 155 और 0 रन बनाए. हिटमैन रोहित शर्मा मुंबई लौट चुके हैं और अगले कुछ मैचों में उनके खेलने की संभावना कम है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा अगले सप्ताह होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-
Ashes 2025: 18 मैच के बाद इंग्लैंड को नसीब हुई जीत, बॉक्सिंग डे टेस्ट दो दिन में खत्म
AUS vs ENG: बेन डकेट ने रचा इतिहास, जो रूट के क्लब में हुए शामिल
भारतीय टीम बहुत मजबूत नहीं… एलिस्टेयर कुक के बयान ने मचाई खलबली





