अपने पसंदीदा शहर चुनें

WCL T20: मुश्किल में डिफेंडिंग चैंपियन, क्या पार लगेगी टीम इंडिया की नैया या पाकिस्तान बनेगा नंबर 1!

Prabhat Khabar
29 Jul, 2025
WCL T20: मुश्किल में डिफेंडिंग चैंपियन, क्या पार लगेगी टीम इंडिया की नैया या पाकिस्तान बनेगा नंबर 1!

WCL 2025 का दूसरा सीजन चल रहा है और डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. टीम ने अब तक 4 में से 3 मुकाबले गंवाए हैं और सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर मानी जा रही है. हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ आज का मुकाबला भारत के लिए अंतिम मौका हो सकता है. टीम इंडिया जीती तो सेमीफाइनल खेलेगी नहीं जीती तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

WCL T20: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन जारी है. इस सीजन में डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया की स्थिति काफी खराब चल रही है. WCL 2025 में युवराज सिंह की इस टीम को खेल गए 4 मैचों में से 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, लगभग इसी वजह से टीम को सेमीफाइनल की रेस से बाहर माना डा रहा है. हालांकि टीम इंडिया के एक मौका है लेकिन उसकी राह आसान नहीं है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पास इस सीजन में प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर खत्म करने का भी मौका है.

सेमीफाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका

WCL 2025 के इस सीजन में भारत के पार एक मौका है जिसमें टीम इंडिया का सामना वेस्टइंडीज से होगा. आज यानी मंगलवार (29 जुलाई 2025) को इंडिया चैंपियंस का मुकाबला वेस्टइंडीज चैंपियंस से है. अभीतक टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है, मगर वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से भारत हराता है तो सेमीफाइनल की राह खुल सकती है. इस सूची में इंग्लैंड की टीम के 3 अंक है और आगर आज डिफेंडिंग चैंपियन जीतते हैं तो उनके भी 3 अंक हो जाएंगे. लेकिन अगर टीम इंडिया को इस मैच में वेस्टइंडीज से हार का सामना करना पड़ता है तो वह इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे और कैरेबियन टीम सेमीफाइनल में नजर आएगी.

पाकिस्तान के पास नंबर 1 बनने का मौका

वर्ल्ड चैंपियशिप ऑफ लीजेंड्स के इस सीजन में एक ओर जहां टीम इंडिया संघर्ष करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में अभी तक के सफर में 4 मैच में से तीन मैचों में जीत हासिल की है एक मैच भारत के साथ खेलने वाला रद्द हो गया था. इस टीम के पास आज 29 जुलाई 2025 को पहला स्थान प्रप्त करने का एक अच्छा मौका है. पाकिस्तान के 7 अंक हैं और आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में अगर जीत हासिल कर लेती है तो 9 अंक के साथ पहले स्थान पर रहेगी.

WCL T20: सेमीफाइनल में तीन टीमों की एंट्री  

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में तीन टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं. इनमें साउथ अफ्रीका चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीमें शामिल हैं. अब इस सीजन के सेमीफाइनल के लिए एक स्थान खाली है जिसपर तीन टीमों की नजर है. आज 29 जुलाई को इस बात से भी पर्दा उठ जाएगा कि चौथी टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शामिल होने वाली कौनसी है- इंडिया, इंग्लैंड या वेस्टइंडीज. 

ये भी पढे…

‘एक दो बार नाकाम और…’, बेटे के कारनामे के बाद वॉशिंगटन सुंदर के पिता का अगरकर पर आरोप

टेस्ट की एक पारी में 500 गेंद खेलने वाला इकलौता इंडियन बैटर, धोनी के शहर रांची में हुआ ये कारनामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store