अपने पसंदीदा शहर चुनें

WPL: पूर्व भारतीय सहायक कोच बने यूपी वारियर्स के मुख्य कोच, क्या अब बदलेंगी टीम की किस्मत

Prabhat Khabar
25 Jul, 2025
WPL: पूर्व भारतीय सहायक कोच बने यूपी वारियर्स के मुख्य कोच, क्या अब बदलेंगी टीम की किस्मत

WPL: महिला प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स की टीम ने अगले सत्र के लिए कुछ बदलाव किये हैं. उन्होंने भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर को महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी यूपी वारियर्स ने अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया. नायर पहले भी इस फ्रेंटाइजी का हिस्सा रह चुके हैं.

WPL: भारत के पूर्व सहायक कोच और अनुभवी घरेलू क्रिकेट खिलाड़ी अभिषेक नायर को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की फ्रेंचाइजी यूपी वारियर्स ने अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. यह फैसला 25 जुलाई को लिया गया जब फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक रूप से उनके नाम की घोषणा की. नायर इससे पहले भी टीम से जुड़ चुके हैं, लेकिन अब उन्हें एक नई और बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कहा, “मैंने पहले यूपी वारियर्स के साथ काम करने का आनंद लिया था और मैं इस नई भूमिका को लेकर रोमांचित हूं. डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के लिए एक शानदार मंच है और मैं एक मजबूत टीम बनाने के लिए प्रबंधन के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.”

WPL: नायर की वापसी

यह पहला मौका नहीं है जब अभिषेक नायर यूपी वारियर्स से जुड़े हैं. डब्ल्यूपीएल के पहले संस्करण के दौरान भी उन्होंने टीम को सहयोग प्रदान किया था, हालांकि तब उनकी भूमिका औपचारिक रूप से “मुख्य कोच” की नहीं थी. इस बार वे जॉन लुईस की जगह लेंगे, जिनसे फ्रेंचाइजी ने हाल ही में संबंध तोड़ लिए.

यूपी वारियर्स का यह कदम टीम के प्रदर्शन में सुधार की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि बीते सीजन में टीम ने उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया था.

नायर का कोचिंग सफर

अभिषेक नायर ने 2019 में सक्रिय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोचिंग करियर की शुरुआत की थी. वह लंबे समय से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ जुड़े रहे हैं और 2024 में जब टीम ने आईपीएल का खिताब जीता, तब वह सहायक कोच के रूप में टीम का हिस्सा थे.
इसके अलावा उन्होंने 2018 में केकेआर अकादमी की कोचिंग भी की थी और 2022 में कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मुख्य कोच भी रहे.

गौतम गंभीर के भारतीय टीम के मुख्य कोच बनने के बाद नायर को भी सहायक कोच बनाया गया था और वह संयुक्त अरब अमीरात में हुई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. लेकिन बाद में उनका अनुबंध समाप्त कर दिया गया और वे फिर से केकेआर के साथ जुड़ गए.

ये भी पढे…

भारत के लिए सिर्फ पंत ही नहीं ये खिलाड़ी में खेले चोटिल होने के बाद, किसी का अंगुठा टूटा तो किसी का जबड़ा

Hulk Hogan death: दुनिया को अलविदा कह गए हल्क होगन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store