Advertisement
Home/Sports/जॉन सीना ने WWE को कहा अलविदा, आखिरी मैच में टैप आउट हुए, देखें भावुक वीडियो

जॉन सीना ने WWE को कहा अलविदा, आखिरी मैच में टैप आउट हुए, देखें भावुक वीडियो

जॉन सीना ने WWE को कहा अलविदा, आखिरी मैच में टैप आउट हुए, देखें भावुक वीडियो
Advertisement

John Cena Retirement: WWE के दिग्गज जॉन सीना का रिटायरमेंट मैच इतिहास बन गया. गुंथर के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में करीब 20 साल के करियर में पहली बार सीना को टैप आउट करना पड़ा. जश्न के माहौल में शुरू हुआ यह मैच भावुक विदाई में बदल गया, जहां फैंस ने अपने हीरो को आखिरी सलाम दिया.

John Cena Retirement: WWE के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) का नाम आते ही रिंग में जोश और भरोसे की तस्वीर सामने आ जाती है. करीब दो दशक तक WWE पर राज करने वाले सीना ने जब अपने रिटायरमेंट मैच का एलान किया तो फैंस को लगा कि यह मुकाबला उनकी शानदार जीत के साथ खत्म होगा. यह मुकाबला जश्न, सम्मान और यादों से भरा होगा. लेकिन जो हुआ, उसने दुनिया भर के फैंस को चौंका दिया. अपने करियर में कभी हार नहीं मानने वाले जॉन सीना को पहली बार टैप आउट करना पडा. यह पल WWE इतिहास के सबसे भावुक और चौंकाने वाले लम्हों में गिना जाएगा.

John Cena Retirement: जश्न के माहौल में शुरू हुआ मुकाबला

यह मुकाबला WWE के लिए किसी उत्सव से कम नहीं था. रिंग साइड पर जॉन सीना के कई पुराने प्रतिद्वंदी और दोस्त मौजूद थे.कर्ट एंगल (Kurt Angle), मार्क हेनरी (Mark Henry), रॉब वैन डैम (Rob Van Dam) जैसे दिग्गजों के साथ मिशेल मैककूल (Michelle McCool) और ट्रिश स्ट्रैटस (Trish Stratus) भी नजर आईं. द रॉक (The Rock) और केन (Kane) जैसे सुपरस्टार्स ने वीडियो संदेश के जरिए सीना को शुभकामनाएं दीं. जब जॉन सीना अपनी मशहूर एंट्री म्यूजिक के साथ रिंग में आए तो पूरा एरीना तालियों और नारों से गूंज उठा. फैंस ने अपने हीरो का गर्मजोशी से स्वागत किया.

John Cena Retirement: गुंथर ने दिखाया दम

इस मुकाबले में जॉन सीना के सामने थे मौजूदा ताकतवर स्टार गुंथर. गुंथर पहले रिंग में पहुंचे और दर्शकों ने उन्हें खूब बू किया. मैच की शुरुआत से ही गुंथर हावी नजर आए. उनकी ताकत और आक्रामकता ने सीना को मुश्किल में डाल दिया. हालांकि सीना ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए वापसी की. Five Knuckle Shuffle के बाद उन्होंने एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया, जिससे फैंस को लगा कि कहानी अब उनके पक्ष में जाएगी.

John Cena Retirement: जबरदस्त टक्कर और यादगार पल

मैच जैसे जैसे आगे बढा, दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर जोरदार वार किए. गुंथर ने सीना को रिंग के बाहर फेंका और स्टील स्टेप्स पर पटका. इसके बावजूद सीना ने हार नहीं मानी. उन्होंने एक बार फिर एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाया, लेकिन गुंथर ने किक आउट कर सबको चौंका दिया. पूरा एरीना Oh और Ah की आवाजों से भर गया. गुंथर अपने नाम को और बडा करने के लिए लड रहे थे, जबकि सीना अपनी विरासत को बचाने की कोशिश कर रहे थे.

John Cena Retirement: पहली बार टैप आउट

आखिरकार गुंथर ने स्लीपर होल्ड लगा दिया. सीना ने काफी देर तक खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन ताकत जवाब दे गई. करीब 20 साल के करियर में पहली बार जॉन सीना ने टैप आउट किया.

John Cena Retirement: भावुक विदाई

यह नजारा देखकर फैंस मायूस हो गए. मुकाबले के बाद सभी दिग्गज रिंग में आए और सीना को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी. सीना भावुक हो गए और उन्होंने कैमरे की ओर सलाम किया. उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया और कहा कि WWE और दर्शकों की सेवा करना उनके जीवन का सबसे बडा सम्मान रहा. यह विदाई भले ही हार के साथ हुई, लेकिन जॉन सीना की विरासत हमेशा जिंदा रहेगी.

संबंधित टॉपिक्स
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

Aditya Kumar Varshney

Contributor

आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. इस वक्त प्रभात खबर के साथ बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं. आप पिछले 4 साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. आपको स्पोर्ट्स बीट में क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी जैसे खेलों पर लिखना पसंद है. इसके अलावा आपकी पसंद खेल में क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल है. आप प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट) में काम कर चुके हैं और आप ने स्टार स्पोर्ट्स में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) कार्य किया. इसके अलावा कई अन्य संस्थानों के साथ भी आप काम कर चुके हैं. आपने पत्रकारिता की पढ़ाई भी की है.आप मास्टर्स के लिए माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय गए और वहां से एम.ए. जर्नलिज्म किया. इसके अलावा इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से आपने बी.जे.एम.सी किया है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement