अपने पसंदीदा शहर चुनें

देवकली डैम से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
देवकली डैम से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

AURANGABAD NEWS.कासमा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली डैम से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है..शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.

रफीगंज (औरंगाबाद).

कासमा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली डैम से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है..शव मिलने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. कासमा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि शाम के समय पुलिस को सूचना मिली कि देवकली डैम के पानी में एक व्यक्ति का शव उतरा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के जख्म के निशान नहीं पाये गये हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद भेज दिया गया है. पुलिस मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. थानाध्यक्ष ने कहा कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों में संपर्क किया जा रहा है और सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है, ताकि मृतक के परिजनों का पता लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store