इनरवा. मैनाटांड़ सीमाई क्षेत्र में खाद तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए इनरवा थाना क्षेत्र के इनरवा बाजार एवं घोड़पकडी में खाद दुकानदारों के विरुद्ध संयुक्त उर्वरक निरीक्षण अभियान चलाया गया. इस अभियान में पौधा संरक्षण के सहायक निदेशक सौरभ भारती, नोडल कृषि समन्वयक अरविंद जयसवाल, बीएओ रमेश प्रसाद गुप्ता, कृषि सलाहकार विजय किशोर, एसएसबी के अधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे. इसके अंतर्गत अधिकारियों ने स्थानीय खाद दुकानदारों का निरीक्षण किया. इस दौरान घोड़पकडी स्थित प्रदीप ट्रेडर्स खाद दुकान में अनियमितता पाए जाने को लेकर दुकानदार से स्पष्टीकरण की मांग की गई है. बताया कि जवाब संतोषजनक नहीं होने पर दुकानदार पर कार्रवाई तय है. निरीक्षण के दौरान कई दुकानदार अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए. उन दुकानदारों को भी चिन्हित किया गया है. निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि खाद तस्करी में शामिल होने या निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेचने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि किसानों को सुगमता से खाद उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





