अपने पसंदीदा शहर चुनें

नकाबपोश बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर की लाखों की लूट

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
नकाबपोश बदमाशों ने महिला को बंधक बनाकर की लाखों की लूट

थाना क्षेत्र के बहुआरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-12 में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बेखौफ होकर एक सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया.

मझौलिया. थाना क्षेत्र के बहुआरवा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-12 में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बेखौफ होकर एक सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दो नकाबपोश बदमाश पानी पीने के बहाने घर का दरवाजा खुलवाकर अंदर घुसे और अकेली महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपये की संपत्ति लूटकर फरार हो गए. पीड़ित महिला की पहचान अशोक दास की पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है. संगीता देवी ने पुलिस को बताया कि उनके ससुर और पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं. वह अपने तीन वर्षीय बेटी और दो वर्षीय बेटे के साथ घर में अकेली रहती हैं. गुरुवार की रात करीब 12 बजे दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर पहुंचे और पानी पीना है कहकर गेट खुलवाया. जैसे ही दरवाजा खोली दोनों बदमाशों ने अचानक मुंह दबाकर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया. पीड़िता के अनुसार बदमाशों ने हाथ-पैर और मुंह बांधकर उन्हें बंधक बना लिया तथा गर्दन पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद कान, नाक और गले के सोने-चांदी के गहने जबरन उतरवाए गए. एक बदमाश ने अलमीरा खोलकर उसमें रखे करीब 25 हजार रुपये नकद और अन्य आभूषण निकाल लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश छत के रास्ते पीछे कूदकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ विवेक दीप के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता से पूछताछ की. घटनास्थल की गहन जांच के लिए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store