अपने पसंदीदा शहर चुनें

bhagalpur news. अभिषेक हत्याकांड : आक्रोशित परिजन पहुंचे थाना, बिना सिर-पैर लाश लेने से किया इनकार

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
bhagalpur news. अभिषेक हत्याकांड : आक्रोशित परिजन पहुंचे थाना, बिना सिर-पैर लाश लेने से किया इनकार

नाथनगर थानाक्षेत्र के मसकन बरारी में अपने मामा के यहां रह रहे कहलगांव के मकसपुर निवासी अभिषेक कुमार की हत्या के बाद शनिवार को परिजनों का आक्रोश बढ़ गया.

नाथनगर थानाक्षेत्र के मसकन बरारी में अपने मामा के यहां रह रहे कहलगांव के मकसपुर निवासी अभिषेक कुमार की हत्या के बाद शनिवार को परिजनों का आक्रोश बढ़ गया. मृतक के परिजन भारी संख्या में नाथनगर थाना पर पहुंच गये. परिजन इस बात पर अड़े थे कि जिस तरह हाजत में बंद आरोपितों ने अभिषेक की जघन्य हत्या कर उसे तीन टुकड़े में काट दिया, उसी तरह आरोपितों को भी तीन टुकड़े में काट देंगे. परिजन आरोपितों को सौंपने की मांग कर रहे थे. थाने पर दिन भर परिजनों ने हंगामा किया. माहौल खराब देख तुरंत ललमटिया, मधुसूदनपुर, बबरगंज सहित कई थाने की पुलिस मौके पर बुलायी गयी. डीएसपी राकेश कुमार भी थाने पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. पर मृतक के परिजन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. परिजन बिना सिर पैर बरामद शव का पोस्टमार्टम कराने व लाश लेने से इनकार कर रहे थे. दिन भर इस बात को लेकर हंगामा चला. अंत में शव को पोस्टमार्टम के लिए तो भेजा गया. पर परिजन सिर पैर बरामद करने के बाद ही शव लेने की बात पर अड़े थे. उधर स्थिति गंभीर देखते हुए पुलिस ने तीनों आरोपितों को थाने से हटाकर दूसरी जगह रख दिया है. गंगा में सुबह से शाम तक हुई खोजबीन, अभिषेक का ब्लूटूथ व कड़ा बरामद शनिवार को सुबह नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह शाहपुर पुलिया के ढाब में अभिषेक के सिर और पैर को ढूंढने के लिए जाल और गोताखोर के सहारा लिया. दिन भर ढाब मे जाल फेंका गया लेकिन शाम पांच बजे तक मृतक का सिर व पैर कुछ भी नहीं बरामद हो पाया. हालांकि पुलिस ने देर रात आयुष की निशानदेही पर दोगच्छी से ही जमीन के अंदर छिपा कर रखे कट्टा, मृतक अभिषेक का कड़ा और ब्लूटूथ बरामद कर लिया. पुलिस ने वह ऑटो भी जब्त किया है जिस पर बैठा कर अभिषेक को हत्या करने ले जाने की बात कही जा रही है. इससे पहले शुक्रवार रात को फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची. घटनास्थल की जांच की. हत्याकांड का मास्टरमाइंड कोई और, उसी के कहने पर इतनी बेरहमी से अभिषेक को मारा गया पुलिस ने अभिषेक की हत्या के आरोप में तीन आरोपितों को पकड़ कर घटना का उदभेदन करने का दावा किया है. जिस मोबाइल किस्त पर विवाद में हत्या की बात कही जा रही है वह पच नहीं रही है. बताया जाता है कि घटना में शामिल मास्टरमाइंड कोई और है जो अब तक पुलिस पकड़ से दूर है. उसी मास्टरमाइंड के कहने पर अभिषेक को इतने जघन्य तरीके से मारा गया है. 23 दिसंबर की शाम सात बजकर 35 मिनट पर अभिषेक अपने मामा संतोष के घर से निकला था. बताया जाता है कि निकलने के बाद राधे और ऋतिक ने तांती बाजार से उसे ऑटो में बैठाया. दोगच्छी की तरफ लेकर चला गया. उसी रात में उसकी जांघ में गोली मार कर जख्मी कर दिया गया था. आरोपित आयुष ने मृतक के अकाउंट से पैसे भी ट्रांसफर कर दिया था. राधे इस बीच वाट्सएप पर वॉयस मैसेज भेजकर उक्त मास्टर माइंड से बात भी कर रहा था. हर काॅल के बाद वॉयस काॅल को वह डिलीट कर देता था. इसके बाद कांड के मास्टरमाइंड ने इन तीनों आरोपितों से अभिषेक को खत्म कर देने को कहा. उसके निर्देश पर 24 दिसंबर को ही दिन के नौ बजे के करीब दोगच्छी में ही राधे, ऋतिक और आयुष ने मिल कर उसकी हत्या कर दी. उसके शरीर को तीन टुकड़ों में काट दिया. जानकारी के मुताबिक अभिषेक का सिर और पैर ईंट से बांधकर गंगा में डुबा दिया. 24 को पत्नी का आया था फोन, गन प्वाइंट पर रखकर अभिषेक से करायी थी बात कहा ये भी जा रहा है कि 24 दिसंबर की सुबह अभिषेक के नंबर पर उसकी पत्नी का फोन भी आया था. तब तक अभिषेक जिंदा था. हत्यारों ने गन प्वाइंट पर रखकर पत्नी से बात करायी थी. आशंका है कि गन प्वाइंट पर रखकर ही उसे मामा व पिता से भी बात करायी गयी हो. इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. सूत्र बताते हैं कि इस कांड को अंजाम देने के लिए बदमाशों को दो लाख रुपये दिये गये थे. हत्या की प्लानिंग 20 दिसंबर को ही की गयी थी. लेकिन पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है. घटना के पीछे एक परिजन शक के दायरे में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. एक परिजन के भी शक के दायरे में आने की बात कही जा रही है. एक्ट्रा मैरिटल संबंध होने की बात भी कही जा रही है. लेकिन पूरी जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. क्या है मामला तीन दिन से लापता अभिषेक कुमार का शव तीन भागों में काटा हुआ शुक्रवार को बरामद गया. मिर्जापुर निवासी आरोपित राधे और ऋतिक की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद किया है. इसी दोनों ने पुलिस को बताया था कि पानी के अंदर अभिषेक के सिर और पैर को फेंका दिया था. पुलिस ने इस कांड में तीन आरोपित राधे, ऋतिक और आयुष को गिरफ्तार किया है. सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि देर शाम शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस इस कांड में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. सिर और पैर ढूंढा जा रहा है. डीआईईयू टीम सहित कई थानेदार को जांच में लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store