अपने पसंदीदा शहर चुनें

विक्रमशिला में स्लीपर का दिल्ली का किराया 610, जानिए गरीब रथ, अंग और जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का क्या है हाल

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
विक्रमशिला में स्लीपर का दिल्ली का किराया 610, जानिए गरीब रथ, अंग और जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का क्या है हाल

Train Fare Update: भागलपुर रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया गया है. शुक्रवार से नई दरों पर टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. विक्रमशिला, गरीब रथ, अंग और जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के अलग-अलग कैटेगरी में किराये में बढ़ोतरी की गई है.

Train Fare Update: भागलपुर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली कई लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया शुक्रवार से बढ़ गया है. बढ़े हुए किराये के अनुसार ही अब टिकट काटे जा रहे हैं. शुक्रवार को भागलपुर के रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों को नई दरों पर टिकट दिया गया, जिससे कई यात्रियों को अतिरिक्त पैसे चुकाने पड़े.

क्या है लेटेस्ट रेट और अपडेट

किराया बढ़ने का असर खासतौर पर विक्रमशिला एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस और जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस पर पड़ा है. इन ट्रेनों की अलग-अलग कैटेगरी में किराया बढ़ाया गया है.

विक्रमशिला एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी कैटेगरी का किराया पहले 3665 रुपये था, जो अब बढ़कर 3690 रुपये हो गया है. सेकेंड एसी का किराया 2175 रुपये से बढ़कर 2200 रुपये हो गया. थर्ड एसी में 1535 रुपये के बजाय अब 1560 रुपये देने होंगे. स्लीपर कैटेगरी का किराया 585 रुपये से बढ़कर 610 रुपये कर दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

गरीब रथ एक्सप्रेस का किराया बढ़ा

भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का किराया भी बढ़ा है. पहले इसका किराया 1055 रुपये था, जो अब 1088 रुपये हो गया है.

अंग एक्सप्रेस (भागलपुर से यशवंतपुर) में सभी कैटेगरी में किराया बढ़ाया गया है. एसी फर्स्ट का किराया 5665 से बढ़कर 5715 रुपये, एसी सेकेंड 3340 से 3390 रुपये, एसी थर्ड 2310 से 2365 रुपये और स्लीपर कैटेगरी का किराया 900 से बढ़कर 950 रुपये हो गया है.

जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी का किराया 1600 से बढ़कर 1660 रुपये, सेकेंड एसी 930 से बढ़कर 1000 रुपये, थर्ड एसी 700 से 710 रुपये और स्लीपर कैटेगरी का किराया 255 से बढ़कर 270 रुपये कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के लोग अगले 72 घंटे के लिए हो जाएं सावधान, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इसे भी पढ़ें: 25 से 30 किमी कम हो जाएगी बिहार से यूपी की दूरी, 8.44 करोड़ की लागत से सिसवा घाट पुल निर्माण कार्य शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store