दिशा की ओर से आयोजित बैठक में बांका सांसद प्रतिनिधि पवन केसान शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सुलतानगंज क्षेत्र से जुड़ी कई समस्याओं को प्रमुखता से उठाया. बताया कि गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए एसडीआरएफ टीम की स्थायी तैनाती की मांग प्रमुख रूप से रखी गई है. बैठक में महिला अस्पताल, वार्ड संख्या-3 की जर्जर दीवार को तोड़कर हटाने, बुडको द्वारा मुरारका कॉलेज में पेयजलापूर्ति शुरू कराने तथा अनाज उठाव में तौल की शिकायतों के समाधान के लिए उठाव के दिन जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में जांच व्यवस्था लागू करने की मांग की गई. इसके अलावा कमरगंज पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने, नगर पंचायत अकबरनगर के प्रशासनिक भवन निर्माण की भी मांग उठाई गई. वहीं सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-6 के मोदी टोला में बंद पड़े ट्रांसफार्मर को हटाने, तिलकपुर वार्ड संख्या-9 में 200 केवीए ट्रांसफार्मर तथा तार-पोल दुरुस्त करने और रेलवे ओवरब्रिज पर कई महीनों से खराब पड़ी लाइटों को ठीक कराने का मुद्दा भी बैठक में रखा गया. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि नगर परिषद की सामान्य बोर्ड बैठक में सांसद प्रतिनिधि के बैठने पर आपत्ति एवं सम्मान के विरोध की घटनाएं गंभीर विषय हैं, जिस पर विचार आवश्यक है. वहीं उन्होंने नगर परिषद द्वारा सफाई मद में डेढ़ गुना बढ़ोतरी के बावजूद एनजीओ सफाइकर्मियों के बार-बार हड़ताल पर जाने को भी गंभीर मुद्दा बताया. इससे पर्यटन स्थल सुलतानगंज में आने वाले श्रद्धालुओं और आम नागरिकों को भारी गंदगी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





