अपने पसंदीदा शहर चुनें

bhagalpur news. किसानों को प्राकृतिक व वैज्ञानिक खेती अपनाने पर दिया गया जोर

Prabhat Khabar
25 Dec, 2025
bhagalpur news. किसानों को प्राकृतिक व वैज्ञानिक खेती अपनाने पर दिया गया जोर

ई-किसान भवन में गुरुवार को ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान व जय अनुसंधान’ विषयक किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया

ई-किसान भवन में गुरुवार को ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान व जय अनुसंधान’ विषयक किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. आयोजन आत्मा के तत्वावधान में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया. कृषि समन्वयक अनुपम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गुड गवर्नेंस डे के अवसर पर किसानों को ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान व जय अनुसंधान’ के महत्व से अवगत कराया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनुसंधान को खेती से जोड़ने की पहल से किसानों को नई तकनीक और नवाचार का लाभ मिलेगा, जिससे उत्पादन बढ़ेगा और किसानों की आय में सुधार होगा. संगोष्ठी में सहायक तकनीकी प्रबंधक आनंद कुमार, कृषि समन्वयक अनुपम एवं पंकज कुमार तथा लेखपाल मोहम्मद तबरेज ने किसानों को प्राकृतिक खेती एवं जैविक खेती की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया. वक्ताओं ने कहा कि वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने पर लागत कम होती है और आमदनी बढ़ती है. मसदी गांव के किसान कृष्ण कन्हैया ने मशरूम उत्पादन से संबंधित जानकारी साझा करते हुए इसके लाभ और संभावनाओं पर प्रकाश डाला. वहीं कृषि समन्वयकों द्वारा किसानों को विभिन्न सरकारी कृषि योजनाओं, उद्यान विकास, पौधा संरक्षण, मिट्टी जांच सहित सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. संगोष्ठी में महिला किसानों की भागीदारी उल्लेखनीय रही. वक्ताओं ने कहा कि खेती में महिलाओं की भूमिका लगातार बढ़ रही है, जो कृषि विकास के लिए सकारात्मक संकेत हैं. मौके पर किसान संजय कुमार सिंह, आशुतोष पांडेय, प्रमोद कुमार सहित अन्य किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
bhagalpur news. किसानों को प्राकृतिक व वैज्ञानिक खेती अपनाने पर दिया गया जोर