अपने पसंदीदा शहर चुनें

Madhubani: एक तरफ उठी बुआ की डोली, दूसरी तरफ भतीजे की अर्थी, बारात में आए DJ ने ली युवक की जान

Prabhat Khabar
2 Dec, 2025
Madhubani: एक तरफ उठी बुआ की डोली, दूसरी तरफ भतीजे की अर्थी, बारात में आए DJ ने ली युवक की जान

Madhubani: जिले में एक शादी समारोह में उस दौरान मनहूसियत छा गई जब बारात में आई DJ पर नाचते हुए दुल्हन के भतीजे की पिकप के नीचे दबने से मौत हो गई.

Madhubani:  रहकी थाना क्षेत्र की ककरौल उत्तरी पंचायत के वार्ड – 13 में मंगलवार की देर रात लड़की की शादी में आयी बारात पार्टी के साथ डीजे साउंड वाली गाड़ी के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सगुन यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव के रूप में हुई.

DJ पर नाचने के दौरान हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि अनिल दुल्हन का भतीजा था. उसकी पहचान लड़की के चचेरा भाई सुगन यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव के रूप में हुई. ककरौल निवासी दीपक यादव की पोती का सोमवार की रात शादी थी. पतौना ओपी क्षेत्र के सिमरी गांव से बारात आयी थी. इस दौरान लोग डीजे के साउंड पर नाच गाना कर रहे थे. शादी समारोह भी जारी था. इसी बीच अनिल कुमार यादव डीजे रथ के नीचे आ गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने दर्ज किया केस 

आक्रोशित लोगों ने डीजे साउंड जिस गाड़ी पर थी उसे कब्जे में लेकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. रहिका थाने की पुलिस देर रात घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराया. मंगलवार को पिकअप को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. रहिका थाना में परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की. थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि लिखित आवेदन के आलोक सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: ‘वित्त और वाणिज्य से बड़ा कोई विभाग नहीं’, गृह विभाग BJP के पास जाने पर पहली बार बोली JDU 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store