अपने पसंदीदा शहर चुनें

पूर्वी चंपारण में पुलिस ने नेपाल से लाए गए 834 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को दबोचा

Prabhat Khabar
22 Nov, 2024
पूर्वी चंपारण में पुलिस ने नेपाल से लाए गए 834 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को दबोचा

Bihar News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी में मादक पदार्थों के खिलाफ जारी पुलिस अभियान में पूर्वी चंपारण को बड़ी सफलता मिली है. मेहसी थाना क्षेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव में पुलिस ने NH 27 किनारे एक नेपाली टैंकर से 834 किलो नेपाली गांजा जब्त किया.

Bihar News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी में मादक पदार्थों के खिलाफ जारी पुलिस अभियान में पूर्वी चंपारण को बड़ी सफलता मिली है. मेहसी थाना क्षेत्र के चकरोजा शमसुद्दीन गांव में पुलिस ने NH 27 किनारे एक नेपाली टैंकर से 834 किलो नेपाली गांजा जब्त किया. पुलिस के अनुसार जब्त गांजा की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस कार्रवाई में पुलिस ने टैंकर चालक मंजीत तमांग और उपचालक निमा सिंह तमांग को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों नेपाल के धादिंग जिले के निवासी हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की तस्करों को पकड़ा

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान पुलिस ने पता लगाया कि यह गांजा नेपाल से बेगूसराय ले जाया जा रहा था. पुलिस ने टैंकर में छिपाकर रखे गए गांजे के कई बंडल बरामद किए हैं. मामले में पुलिस अब अग्रिम जांच कर रही है और मादक पदार्थों के नेटवर्क से जुड़ी जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़े: बेतिया में मासूम की मौत से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका में ननद की बेटी हिरासत में

इस मामले में पुलिस ने क्या कहा

इस ऑपरेशन में मेहसी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट, अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, पुअनि पूजा राज, जिला सूचना इकाई के प्रभारी मनीष कुमार, पुअनि अनुज कुमार और रिजर्व गार्ड की टीम शामिल थी. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई मादक पदार्थों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है और आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store