अपने पसंदीदा शहर चुनें

बिहार के मोतिहारी में मस्ती कर रहे बच्चों से भरी नाव पलटी, डूबने से दो बच्चियों की मौत

Prabhat Khabar
2 Jun, 2025
बिहार के मोतिहारी में मस्ती कर रहे बच्चों से भरी नाव पलटी, डूबने से दो बच्चियों की मौत

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में आधा दर्जन बच्चों से भरी हुई एक नाव बीच नदी में पलट गयी. सभी बच्चे डूबने लगे. हादसे में दो बच्चियों की मौत हो गयी. एक बच्ची का शव मिला है जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

Bihar News: मोतिहारी के शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़ीया गांव से होकर गुजरने वाली सिकरहना नदी में रविवार को नाव हादसा हुआ जिसमें दो बच्चियों की मौत हो गयी. सिकरहना नदी में नाव पलट गयी. इस नाव में करीब आधा दर्जन बच्चे सवार थे जो उछल-कूद करते हुए नदी में कूदकर स्नान भी कर रहे थे. नाव पलटने से दो बच्ची नदी के गहरे पानी में डूब गयी. एक बच्ची का शव बरामद हुआ जबकि दूसरी बच्ची की तलाश अभी भी जारी है.

एक बच्ची का शव मिला, दूसरे की तलाश में जुटी NDRF

जिस बच्ची का शव बरामद हुआ है उसकी पहचान गोढ़ीया गांव के हिरामन सहनी की पुत्री लक्ष्मी कुमारी (10 वर्ष) के रूप में की गयी है. जो अपने गांव के ही स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती थी. जबकि हेमन सहनी की 8 वर्षीय बेटी प्रीति कुमारी की तलाश जारी है. खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सुबह से ही NDRF की टीम बच्ची की तलाश में जुटी हुई थी. घाट पर लोगों की भीड़ जमा है. बच्ची का अबतक कोई पता नहीं चल सका.

ALSO READ: Photos: UPSC टॉपर शुभम कुमार की शादी की तस्वीरें, दुल्हन बनी BPSC टॉपर रही प्रियांगी

थानेदार और सीओ भी घाट पर पहुंचे

रविवार को इस हादसे की सूचना जब पुलिस को मिली तो शिकारगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार व सीओ आराधना कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों ने बताया कि लापता बच्ची की तलाश जारी है. वहीं दोनों बच्चियों के परिजनों में मातम पसरा हुआ है. लापता बच्ची के परिजन टकटकी लगाकर घाट किनारे बैठे हुए हैं.

कैसे हुआ हादसा?

घटना के बारे में बताया जा रहा कि आधा दर्जन बच्चे एक नाव पर सवार थे. वो नाव में उछल-कूद मचा रहे थे और नदी में कूदकर नहा रहे थे. इस बीच नाव असंतुलित होकर पलट गयी. चार बच्चे किसी तरह नदी से बाहर आ गए जबकि दो बच्ची डूब गयी.

(चिरैया से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store