अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bihar News: जयपुर से कटिहार जा रही बस मोतिहारी में पलटी, दर्जनों यात्री हुए जख्मी

Prabhat Khabar
3 Sep, 2025
Bihar News: जयपुर से कटिहार जा रही बस मोतिहारी में पलटी, दर्जनों यात्री हुए जख्मी

Bihar News: मोतिहारी में यात्रियों से भरी एक बस हादसे का शिकार बन गयी. जयपुर से कटिहार जा रही बस अचानक असंतुलित होकर पलट गयी. जिसमें दर्जनों यात्री जख्मी हो गए.

Bihar News: मोतिहारी में यात्रियाें से भरी एक बस पलट गयी. बुधवार को कोटवा प्रखंड के राजापुर स्थित एनएच-27 पर यह हादसा हुआ है. जब जयपुर से कटिहार जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए.

बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया

हादसे की सूचना मिलते ही कोटवा थाना पुलिस, सदर एसडीओ और डीएसपी मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया. पुलिस व स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी मशीन की मदद से बस को उठाने का प्रयास किया और अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला. घायलों को एंबुलेंस से तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ALSO READ: Video: बिहार में एनकाउंटर का लाइव वीडियो देखिए, रिवर्स में भागती स्कॉर्पियो पर चली पुलिस की ताबड़तोड़ गोली

संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ. बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जुट गई, जिन्होंने पुलिस के साथ मिलकर घायलों की मदद की. प्रशासन ने गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया है.

बस को सड़क से हटाया गया

फिलहाल पुलिस ने बस को सड़क से हटाकर आवागमन बहाल कराने का कार्य शुरू कर दिया है. घटना के बाद एनएच-27 पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बनी रही. खबर लिखे जाने तक मौके पर अभी भी बचाव कार्य जारी है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

(मोतिहारी से सच्चिदानंद सत्यार्थी की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store