अपने पसंदीदा शहर चुनें

कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली, जख्मी

Prabhat Khabar
19 Dec, 2025
कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली, जख्मी

अकबरपुर में बाइक से पीछा कर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

अकबरपुर में बाइक से पीछा कर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम दुकान बंद कर घर लौट रहा था व्यवसायी, हालत चिंताजनक घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कर रही छापेमारी प्रतिनिधि, अकबरपुर. प्रखंड के फतेहपुर मोड़ स्थित दादपुर-प्रयाग के समीप सड़क पर अपराधियों ने एक कपड़ा दुकानदार को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. घटना गुरुवार की देर रात की बतायी जा रही है. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और जख्मी अवस्था में कपड़ा दुकानदार को अकबरपुर अस्पताल ले जाया गया. वहां से नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, प्रयाग गांव निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार फतेहपुर चौक पर खुशी रेडिमेड कपड़े की दुकान चलाते हैं. वे गुरुवार की रात अपनी कपड़े की दुकान बंद कर घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने मोटरसाइकिल से पीछा करते हुए उन पर गोली चला दी. वह गोली लगते ही वहीं गिर पड़े. फिलहाल, उसका इलाज नवादा सदर अस्पताल में चल रहा है. अकबरपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुरानी दुश्मनी हो सकता है कारण इस घटना से क्षेत्र में भय व मातम का माहौल बना हुआ है. लोगों का कहना है कि दादपुर-प्रयाग सड़क पर आज तक तरह की घटना नहीं हुई थी. पुलिस अपराधियों पर काबू पाने में कोशिश कर रही है. कुछ लोग इस घटना को पुरानी दुश्मनी से जोड़ कर भी देख रहे हैं. लोगों का कहना है कि अपराधी इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल बनाना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store