अपने पसंदीदा शहर चुनें

Giridih News :बेंगाबाद के डेढ़ हजार किसानों को मिलेगा प्रत्यक्षण कृषि का लाभ

Prabhat Khabar
13 Dec, 2025
Giridih News :बेंगाबाद के डेढ़ हजार किसानों को मिलेगा प्रत्यक्षण कृषि का लाभ

Giridih News : कृषि और आत्मा विभाग की ओर से बेंगाबाद के चार क्लस्टर के आधा दर्जन गांवों के डेढ़ हजार किसानों के बीच प्रत्यक्षण कृषि के तहत चना और सरसों बीज का वितरण किया जा रहा है. क्लस्टर और किसानों के चयन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद विभागीय अधिकारी और कर्मी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में बीज वितरण में लग गये हैं.

जानकारी देते हुए बीटीएम रजनीश कुमार ने बताया कि विभाग से दस क्विटंल चना का बीज उपलब्ध कराया गया है. साथ ही वितरण के लिए सरसों के बीज भी मिले हैं. इसमें बेंगाबाद में चार क्लस्टर बनाये गये हैं. तेलोनारी पंचायत के महाचो, महुआर के हुंदरदतवा और सानी जांबाद, झलकडीहा पंचायत के जोगीडीह और बेंगाबाद पंचायत के मानसिंहडीह और हाड़ोडीह गांव का चयन किया गया है.

हर साल क्लस्टर बदले जा रहे हैं

चयनित गांवों के किसानों की सूची किसान मित्र ने तैयार की है. वितरण का कार्य एक सप्ताह में संपन्न करा लिया जायेगा. चयनित किसानों के आधार नंबर का ओटीपी से सत्यापन के बाद बीज बांटे जा रहे हैं. कहा : चना और सरसों की खेती कर किसानों को काफी लाभ होगा. कहा : विभाग इसकी नियमित मॉनीटरिंग कर रहा है. बताया कि प्रत्येक वर्ष क्लस्टर बदलकर बारी-बारी से अलग-अलग क्षेत्र के किसान लाभान्वित किये जा रहे हैं.

समय के बाद मिल रहे बीज की उपज होगी प्रभावित

इधर, बीज वितरण में विलंब होने की बात कही जा रही है. किसानों का कहना है कि चना और सरसों की खेती अक्तूबर से नवंबर के बीच बेहतर होती है. इस दौरान बीज मिलने से किसान ज्यादा लाभान्वित होते. काफी किसान अपने स्तर से बीज खरीद कर इसकी खेती कर रहे हैं. साथ ही विभाग की ओर से विलंब होने के कारण किसानों को परेशानी होगी और इसकी उपज भी प्रभावित होने का अंदेशा है. कहा : किसानों को अतिरिक्त सिंचाई करने की विवशता बढ़ जायेगी. किसानों के अनुसार विभाग को समय पर बीज उपलब्ध कराने की दिशा में पहल करनी चाहिए. फिलहाल बीज मिलने से किसानों को थोड़ी बहुत राहत जरूर मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store