गया जी. घने कोहरे की वजह से दिल्ली से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पांच घंटे से लेकर नौ घंटे तक विलंब से चल रही हैं. इसके कारण रेलयात्रियों को सफर के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घने कोहरे के चलते दृश्यता बेहद कम हो गयी है, जिस कारण ट्रेनों की गति नियंत्रित करनी पड़ रही है. सुरक्षा कारणों को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों की स्पीड सीमित कर दी है. इसका सीधा असर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है. प्लेटफार्म पर घंटों से इंतजार कर रहे यात्रियों को ठंड और कोहरे के बीच भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री ठंड से बचने के लिए अलाव और वेटिंग रूम का सहारा लेते नजर आये. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें. इसके लिए रेलवे की हेल्पलाइन सेवा और ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करने की सलाह दी गयी है.
एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन रद्द
गाड़ी संख्या 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक रद्द रहेगी.गाड़ी संख्या 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल ट्रेन 25 दिसंबर से 25 जनवरी तक रद्द रहेगी.
इन ट्रेनों का परिचालन देरी से
पूर्वा एक्सप्रेस दो घंटे 44 मिनट लेट.
कालका एक्सप्रेस सात घंटे आठ मिनट लेट.सिंगरौली एक्सप्रेस 49 मिनट लेट.
अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एक घंटे 23 मिनट लेट.सियालदह राजधानी एक्सप्रेस नौ घंटे 36 मिनट लेट.
भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस नौ घंटे 45 मिनट लेट.इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस दो घंटे 55 मिनट लेट.
गंगा-सतलज एक्सप्रेस दो घंटे 55 मिनट लेट.नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस एक घंटे 27 मिनट लेट.
नीलांचल एक्सप्रेस दो घंटे आठ मिनट लेट.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





