अपने पसंदीदा शहर चुनें

गया में हाफ इनकाउंटर, सरेआम गोली मार कर पड़ोसी की हत्या करनेवाले कुख्यात के पैर में लगी गोली

Prabhat Khabar
24 Oct, 2025
गया में हाफ इनकाउंटर, सरेआम गोली मार कर पड़ोसी की हत्या करनेवाले कुख्यात के पैर में लगी गोली

हत्याकांड में शामिल दो अन्य अपराधी भी पकड़ाये

गया जी/गुरारू. गुरारू थाना क्षेत्र के असनी और बलिया गांव के बीच में बन रहे आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के निकट शुक्रवार की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें एक कुख्यात के पैरों में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पकड़े जाने पर घायल कुख्यात की पहचान गया जी शहर के मुरलीहिल बैरागी मुहल्ले के रहनेवाले बंटी पासवान के रूप में की गयी है. इसके विरुद्ध कोतवाली थाने में 20 अक्तूबर को मुरलीहिल बैरागी मुहल्ले के रहनेवाले उपेंद्र पासवान के बेटे सुभाष की गोली मार कर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज है. इधर, हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर हुई छापेमारी में कोतवाली थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी मुहल्ले के रहनेवाले आरोपित रोहित उर्फ मुंडी और बिल्ला उर्फ नीतीश को भी गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को एसएसपी आनंद कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों से उक्त हत्याकांड को लेकर छानबीन की जा रही है. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम व तकनीकी टीम को घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन को लेकर भेजा गया है.

इधर,

जानकारी के अनुसार पुलिस और अपराधियों के बीच आमने-सामने गोलियां चलीं. मुठभेड़ में गया जी के कोतवाली थाना क्षेत्र में सुभाष हत्याकांड में फरार अपराधियों के बीच हुईं हैं. इस मुठभेड़ में एक अपराधी बंटी पासवान के दोनों पैर में गोली लग गयी. जिससे वह घायल हो गया. जिसका इलाज पुलिस कस्टडी में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल, घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गयी है. इस घटनास्थल पर एफएसएल की टीम जांच में जुटी है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस के कोई भी आला अधिकारी यह बताने को तैयार नहीं है कि दोनों ओर से कितने राउंड की फायरिंग की गयी है, लेकिन पुलिस फायरिंग में एक अपराधी के जख्मी होने की पुष्टि हो रही है. फिलहाल गुरारू थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के मुठभेड़ को लेकर कई तरह की चर्चा भी चल रही है. पुलिस ने शुक्रवार को गुरारू थाना क्षेत्र के बरोरह गांव से दो अपराधी बंटी और नीतीश को गिरफ्तार की हैं. सुभाष हत्याकांड में इस्तेमाल किया हुआ हथियार को गुरारू थाना क्षेत्र के असनी और बलिया गांव के बीच में नया बन रहे आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे के निकट धान के खेत में छुपाकर रखा था. अपराधी के बताये जगह पर पुलिस ने ले गयी. इस दौरान अपराधी बंटी पासवान ने अंधेरे का फायदा उठाते हुए पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दिया. पुलिस की टीम ने बीच बचाव करते अपराधी के दोनों पैर में गोली लग गयी. गौरतलब दिवाली की सुबह गया जी के कोतवाली थाना क्षेत्र के अपराधियों ने चार गोली मारकर सुभाष कुमार की हत्या कर दी थी. हत्या वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इस हत्याकांड में चार लड़के गोली मारते हुए दिखाई दे रहे थे.

हत्याकांड में मेयर का हाथ होने से किया इन्कार

अस्पताल में इलाज के दौरान कुख्यात बंटी पासवान ने मीडिया को बताया कि इस हत्याकांड में मेयर गणेश पासवान का कोई हाथ नहीं है. उपेंद्र पासवान के बेटे सुभाष ने उनके पिता के साथ मारपीट किया था. साथ ही उसके साथ ही बदसलूकी की थी और धमकी दिया था. इसी मामले को लेकर सुभाष को गोली मार कर हत्या कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store