अपने पसंदीदा शहर चुनें

पत्नी से विवाद के बाद ट्रेन से कट कर पति ने दी जान

Prabhat Khabar
14 Dec, 2025
पत्नी से विवाद के बाद ट्रेन से कट कर पति ने दी जान

पत्नी और बच्चों के साथ ईंट-भट्ठे पर काम करने गया था युवक

पत्नी और बच्चों के साथ ईंट-भट्ठे पर काम करने गया था युवक पत्नी और बच्चों का कोई सुराग नहीं, पुलिस कर रही जांच प्रतिनिधि, मानपुर. मानपुर-धनबाद रेलवे मुख्य मार्ग पर रसलपुर गांव के समीप रविवार की सुबह लगभग नौ बजे ट्रेन की चपेट में आने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अढ़मा गांव निवासी छोटे मांझी के रूप में हुई है. इधर, मुफस्सिल थाने की पुलिस ने रेलवे ट्रैक मानपुर बंधुआ रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 461/17 व 19 के बीच शव को बरामद किया. जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. इस बाबत मृतक के भाई परमन मांझी ने बताया कि वह अपने घर से तीन छोटे-छोटे बच्चों व पत्नी के साथ ईंट-भट्ठे पर काम करने निकला था. जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच आपस में विवाद हुआ और छोटे मांझी ने ट्रेन से कट कर जान दे दी. फिलहाल, उनके बच्चों व पत्नी का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि मृतक के परिवार वालों के बयान पर यूडी प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store