अपने पसंदीदा शहर चुनें

वाहनों को निरंतर जांच करते रहें -डीएम

Prabhat Khabar
3 Nov, 2025
वाहनों को निरंतर जांच करते रहें -डीएम

डीएम पहुंचे बाराचट्टी बॉर्डर, प्रेक्षक के साथ लिया जायजा

डीएम पहुंचे बाराचट्टी बॉर्डर, प्रेक्षक के साथ लिया जायजा मुख्य संवाददाता, गया जी. 11 नवंबर को जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होनी है. इस बाबत झारखंड बॉर्डर की सीमा पर जिला प्रशासन की कड़ी नजर है. ताकि, बॉर्डर इलाके से किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियां नहीं हो सके. साथ ही शराब धंधेबाजों पर कड़ी नजर रखी जा सके. इस बाबत सोमवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के नामित प्रेक्षक अजय यादव आइएएस के साथ झारखंड एवं गया जी जिले के बॉर्डर पर पड़ने वाले भलुआ चट्टी चेकपोस्ट पहुंचे. वहां वाहनों की जांच का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने वहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, कर्मचारियों व सीआरपीएफ के जवानों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में पूरी सतर्कता व संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यह मल्टी लेवल चेकपोस्ट के रूप में स्थापित है. चूंकि, यह एनएच 02 सड़क सीधे झारखंड राज्य से जोड़ती है. इस जीटी रोड से वाहनों का आवागमन का फ्लो काफी अधिक रहता है. इस स्थान पर लगातार रैंडमली छोटे व बड़े वाहनों को निरंतर जांच करते रहे. डीएम ने कहा कि गया जी जिले के सभी प्रमुख स्थानों व बॉर्डर एरिया इत्यादि क्षेत्र पर अवैध गतिविधि, नकदी, शराब या अन्य किसी भी प्रकार की प्रलोभन सामग्री की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जाये. डीएम ने टीम को विशेष रूप से वाहनों की सघन जांच, संदिग्ध वस्तुओं की जांच, तथा सभी इंट्री को विधिवत रजिस्टर में अंकित करने का निर्देश दिया. इस निरीक्षण के क्रम में डीएम ने वहां स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली का परीक्षण किया और यह सुनिश्चित किया गया कि कैमरे सुचारु रूप से कार्यरत रहें. अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग व तत्पर रहने का निर्देश दिया. शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव को निर्विघ्न, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं और किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर एसएसपी आनंद कुमार, शेरघाटी डीएसपी टू अजय प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store