अपने पसंदीदा शहर चुनें

एमयू के दीक्षांत समारोह में सभी की हो सामूहिक भागीदारी : कुलपति

Prabhat Khabar
9 Nov, 2025
एमयू के दीक्षांत समारोह में सभी की हो सामूहिक भागीदारी : कुलपति

एमयू के दीक्षांत समारोह में सभी की हो सामूहिक भागीदारी : कुलपति

दीक्षांत समारोह को लेकर कुलपति ने स्थल का किया निरीक्षण

तैयारी को लेकर गठित समितियों की ली प्रगति रिपोर्ट

वरीय संवाददाता, बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय में 25 नवंबर को होने वाले 22वें दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों, संघ व विश्वविद्यालय प्रशासन की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को राधाकृष्णन सभागार में कुलपति प्रो एस पी शाही की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर कुलसचिव प्रो बीके मंगलम, कुलानुशासक प्रो उपेंद्र कुमार सिंह, विभिन्न शाखाओं एवं स्नातकोत्तर विभागों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी समेत विश्वविद्यालय के कई अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ पार्थ प्रतिम दास ने समारोह की तैयारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला व अब तक की तैयारियों के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की. इस अवसर पर कुलपति प्रो शाही ने कहा कि विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा को पुनर्स्थापित करने के लिए यह दीक्षांत समारोह अत्यंत महत्वपूर्ण है. दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर में ही संपन्न कराया जायेगा. उन्होंने सभी शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों से समारोह को सफल बनाने के लिए समर्पित भाव से सहयोग देने की अपील की. कुलपति ने छात्र-छात्राओं से भी दीक्षांत समारोह में अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया. उल्लेखनीय है कि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खां अपनी गरिमामयी उपस्थिति से विश्वविद्यालय परिवार को गौरवान्वित करेंगे. बैठक का समापन शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के सचिव दीपक कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. बैठक के तत्पश्चात आयोजन स्थल का निरीक्षण किया गया. उसके लिए अतिथि भवन के बगल में खाली जगह का चयन किया गया. समारोह स्थल पर लगभग तीन हजार क्षमता वाले पंडाल बनाया जायेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय अभियंता को स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store